IND vs AUS: निर्णायक मुकाबले में रोहित करेंगे टीम में बड़ा बदलाव, ये प्लेयर हो सकता है प्लेइंग XI से बाहर

IND vs AUS: निर्णायक मुकाबले में रोहित करेंगे टीम में बड़ा बदलाव, ये प्लेयर हो सकता है प्लेइंग XI से बाहर
X
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा। इसके लिए कप्तान रोहित प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं। वह किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

IND vs AUS 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच (T20 match) में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। भारत और ऑस्ट्रेलिया( IND vs AUS) के बीच तीसरा टी20 मैच हैदराबाद के स्टेडियम में रविवार को खेला जा रहा है। टीम इंडिया (Team India) इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहती है। इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। इसके लिए कप्तान रोहित प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं। वह किसी खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन (playing XI) से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

टीम में इस खिलाड़ी पर बैठने के लिए लटकी तलवार

टीम इंडिया में भारत के स्टार गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) की वापसी हो गई है। लेकिन वह अपनी गेंदबाजी से छाप छोड़ने में पूरी तरह विफल रहे हैं। उन्होंने डेथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। वह टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी रहे हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा तीसरे टी20 मैच में दीपक चाहर (Deepak Chahar) को मौका दे सकते हैं।

गौरतलब है कि हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में 4 ओवर में 49 रन बनाए। इसके बाद दूसरे टी20 मैच (T20 match) में भी उनकी खराब फॉर्म जारी रही। दूसरे मैच में उन्होंने 2 ओवर में 32 रन दिए। दूसरी ओर, दीपक चाहर अच्छी फॉर्म में हैं और नई गेंद का बखूबी इस्तेमाल करते हैं। चाहर इससे पहले भी टीम इंडिया (Team India) के लिए कई मैच अपने दम पर जीत चुके हैं।गेंदबाजी के अलावा वह बैटिंग से सभी योगदान दे सकते हैं। इससे पहले चाहर ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं।


ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन:-

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह।

Tags

Next Story