IND vs AUS T20: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20 आज, जानें कब और कहां देख सकते हैं फ्री में मैच

IND vs AUS T20: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20 आज, जानें कब और कहां देख सकते हैं फ्री में मैच
X
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 सीरीज हो रही है।सीरिज का दूसरा मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा है। मैच शुरू होने से पहले आइए जानते है आप इस मैच को कब और कहां फ्री में देख सकते हैं।

IND vs AUS T20: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2022) से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 सीरीज (India vs Australia) हो रही है। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जाएगा। अगर ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीत जाता है तो सीरीज (Team India) भी जीत जाएगी। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी करने की कोशिश करेगी। तो आइए जानते हैं आज कहां देखना है...

मैच कब है?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच आज यानी 23 सितंबर को खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। उसके आधे घंटे पहले सिक्का उछाला जाएगा।

मैच कहाँ है?

यह मैच महाराष्ट्र के नागपुर में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

मैच कहां देख सकते है?

मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा। साथ ही इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar ऐप के जरिए देखी जा सकती है।

टॉस करीब 6.30 बजे होगा

गौरतलब है कि सीरीज का ये डिसाइडर मुकाबला होगा। इसलिए भारतीय टीम मैदान में जीतने के पक्के इरादे से उतरेंगी। शाम को 7 बजे से मैच शुरू हो जाएगा और टॉस करीब 6.30 बजे होगा। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बुरी तरह हराया था। लेकिन भारत की ओर से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की पारी ने सभी का दिल जीत लिया था। हार्दिक की इस पारी की बदौलत भारत ऑस्ट्रेलिया को टक्कर दे पाया (competition to Australia) था।

कैसी हैं दोनों टीमें?

भारतीय टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर।

टीम ऑस्ट्रेलिया -

एरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उप-कप्तान), एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरन ग्रीन, एडम ज़म्पा, नाथन एलिस, डेनियल सेम्स, शॉन एबट।

Tags

Next Story