IND VS AUS: कपिल देव ने चोटिल ऋषभ पंत पर दिया अजीबोगरीब बयान, बोले- 'मै उसको जाकर थप्पड़ जरूर मारूंगा...'

IND VS AUS: कपिल देव ने चोटिल ऋषभ पंत पर दिया अजीबोगरीब बयान, बोले- मै उसको जाकर थप्पड़ जरूर मारूंगा...
X
India vs Australia Test series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज एक दिन पहले कपिल देव ने ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। पढ़िये क्या कहा...

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच 4 मैचों की बॉडर गावस्कर सीरीज कल यानी गुरुवार से शुरू होने वाली है। इस सीरीज में टीम इंडिया को ऋषभ पंत की कमी खलने वाली है। बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए थे, जिसके बाद हाल ही में ऋषभ अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर वापस लौटे हैं। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव (Team India captain Kapil Dev) ने ऋषब पंत को लेकर एक अजीब बयान दिया है। यह बयान सुनकर हर कोई हैरान हो जाएगा। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा....


1983 विश्व कप विजेता टीम (1983 World Cup winning team) के कप्तान रहे कपिल देव का मानना है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) द्वारा की गई गलती का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ता है और इसीलिए उन्होंने मजाक में पंत को थप्पड़ मारने की बात कही है। कपिल ने एक न्यूज चैनल पर बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया (Test series against Aus) के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर अपनी राय रखी। इस दौरान उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'मैं चाहता हूं कि ऋषभ पंत जल्द से जल्द ठीक हो जाएं और जब वह ठीक हो जाएंगे तो मैं जाकर उन्हें जोरदार थप्पड़ मारूंगा, क्योंकि अपना ख्याल रखना।' देखिए, आपकी चोट ने टीम का संयोजन बिगाड़ दिया है। फिर गुस्सा भी आता है कि आज के युवा लड़के ऐसी गलतियां क्यों करते हैं? इसलिए उसके लिए भी एक थप्पड़ होना चाहिए।

माता और पिता का कर्तव्य- कपिल देव

उन्होंने आगे कहा, 'मेरा आशीर्वाद और प्यार उनके साथ है। वह जल्द ठीक हो जाएं, लेकिन उसके ठीक होने के बाद माता-पिता का कर्तव्य है कि अगर उन्होंने कोई गलती की है, तो उन्हें थप्पड़ मारें। इसी वजह से उन्होंने मजाक में पंत को थप्पड़ (slapping Pant) मारने की बात कही है। आपको बता दें कि कपिल देव के मुताबिक, ऋषभ पंत के न होने से भारतीय टीम का पूरा कॉम्बिनेशन बिगड़ गया है। वहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में टीम इंडिया को ऋषभ पंत की कमी खलेगी।


Tags

Next Story