IND vs AUS Womens Final 2022: भारतीय टीम के कंगारू से हारने पर खुश नहीं हैं BCCI अध्यक्ष, ट्वीट पढ़े जानें क्या कहा

विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया (World champions Australia) ने राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार हुए टी20 महिला क्रिकेट फाइनल में रविवार को बेहद रोमांचक मुकाबले में भारत को नौ रन से हराकर (gold medal by defeating) स्वर्ण पदक जीत लिया और भारतीय टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 161 रन बनाए थे और 162 रनों के (chasing the target of 162 runs) लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 14.2 ओवर में दो विकेट पर 118 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद विकेटों की ऐसी पतझड़ शुरू हुई कि (team was bundled out) पूरी टीम 152 रनों पर ढेर हो गई।
सौरव गांगुली ने भारतीय टीम को बधाई दी
Congratulations to the Indian women's team for winning silver ..But they will go home disappointed as it was their game tonite ..@BCCIWomen
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) August 7, 2022
इसी क्रम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) (Board of Control for Cricket in India) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भारतीय टीम को सिल्वर मेडल के लिए बधाई तो दी, लेकिन उनके ट्वीट में हार की टीस भी साफ नजर (defeat was also clearly visible) आई। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान गांगुली ने ट्विटर पर लिखा, 'भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सिल्वर मेडल के लिए बधाई... लेकिन वह स्वदेश निराश लौटेंगी, क्योंकि यह मैच पूरी तरह से उनका था।' 162 रनों के लक्ष्य का सामना करते हुए भारत ने 2.4 ओवर में 22 रनों तक स्मृति मंधाना और शेफाली (India lost both Smriti Mandhana and Shefali Verma) वर्मा दोनों के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रॉड्रिगुएज ने मिलकर स्कोर को 118 रनों तक पहुंचाया। जेमिमा मेगन शूट की गेंद पर क्लीन बोल्ड (clean bowled off the shoot) हुईं।
महिला टीम ने इस मैच में जबर्दस्त गेंदबाजी और फील्डिंग की
इसके बाद भारत ने लगातार विकेट पर विकेट गंवाए। हरमनप्रीत कौर भी दबाव में गैरजरूरी शॉट खेलकर आउट (playing an unnecessary shot) हुईं। भारतीय महिला टीम ने इस मैच में जबर्दस्त गेंदबाजी और फील्डिंग की, लेकिन बैटर्स ने जिस तरह से आखिरी ओवरों में हथियार (weapons in the last over) डाले, वह देखना दुखद था। भारत और ऑस्ट्रेलिया में जो सबसे बड़ा फर्क नजर आया, वह दबाव झेलने (behind in the Australia match) का था। ऑस्ट्रेलिया मैच में पिछड़ने के बावजूद आखिरी दम तक लड़ी और फिर जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल अपने नाम(gold medal after winning) किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS