IND vs ENG 3rd ODI: अंग्रेजो के पसीने छुड़ाकर पंत और पंड्या ने डाला सीरिज को भारत की झोली में, हारी हुई बाजी जीती

IND vs ENG 3rd ODI: अंग्रेजो के पसीने छुड़ाकर पंत और पंड्या ने डाला सीरिज को भारत की झोली में, हारी हुई बाजी जीती
X
भारतीय टीम की शुरुआत काफी निराशाजनक रही । सबसे पहले शिखर धवन 1 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद लय में दिख रहे कप्तान रोहित शर्मा (captain Rohit Sharma) भी 17 रन बनाकर रीस टॉप्ली का शिकार बन गए। 2 विकेट गिरने के बाद विराट कोहली से उम्मीदें बढ़ गई थीं लेकिन कोहली भी...

तीसरे वनडे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से (India defeated England by 5 wickets) हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंडिया ने तीन मैचों की वनड़े सीरिज 2-1 (three-match ODI series 2-1) अपने नाम कर ली है। भारतीय टीम की जीत में ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या हीरो (Rishabh Pant and Hardik Pandya)बनकर सामने आए हैं। इन दोनो खिलाड़ियों की शानदार पारियों का ही नतीजा रहा जो भारतीय टीम(Indian team) इस मैच में जीत हासिल कर पाई।

भारतीय टीम की शुरुआत काफी निराशाजनक रही

इसी कड़ी में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत काफी निराशाजनक रही (Indian team was quite disappointing)। सबसे पहले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) 1 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद लय में दिख रहे कप्तान रोहित शर्मा (captain Rohit Sharma) भी 17 रन बनाकर रीस टॉप्ली (Reece Topley) का शिकार बन गए। 2 विकेट गिरने के बाद विराट कोहली से उम्मीदें (expectations from Virat Kohli)बढ़ गई थीं, लेकिन कोहली भी टॉप्ली की बॉल पर जोस बटलर( caught by Jos Buttler) को कैच दे बैठे। कोहली के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव भी 16 रन बनाकर पवेलियन लौट (Suryakumar Yadav also returned to the pavilion)गए। जिसके चलते भारत का स्कोर 4 विकेट पर 72 रन हो गया।

इसके बाद भारतीय टीम प्रेशर में दिखाई दे रही थी, लेकिन यहां से हार्दिक और ऋषभ पंत ने इंडियन टीम का मोर्चा संभाला (took the lead of the Indian team)। पंत ने अपना नेचुरल गेम खेलने की बजाय समझदारी वाला (sensible game)गेम खेला, जिसकी बदौलत उन्होंने 113 गेंदों में 125 रन की नाबाद पारी (played an unbeaten innings) खेली। वहीं हार्दिक ने आतें ही चौके बरसाने शुरू कर दिए थे। उन्होंने 55 गेंदों पर 71 रन बनाए और वह बाद में ब्रायडन कार्स की गेंद पर स्टोक्स को कैच दे बैठे।

पंत ने पूरी तरह से आक्रामक रवैया अपनाया

हार्दिक के आउट (Hardik's dismissal) होने के बाद रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)मैदान में पर आए, लेकिन पूरी जिम्मेदारी पंत ने अपने कंधों पर ले रखी थी। पंत ने पूरी तरह से आक्रामक रवैया (Pant took a completely aggressive)अपना लिया और उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों (English bowlers)की जमकर खबर ली। पंत को अपनी 125 रन की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच (player of the match title) का खिताब भी मिला।

Tags

Next Story