Ind Vs Eng 1st ODI: पुराने अवतार में लौटे हिटमैन शर्मा, 111 के टारगेट में खुद अकेले ने ठोके 76 रन

Ind Vs Eng 1st ODI: पुराने अवतार में लौटे हिटमैन शर्मा, 111 के टारगेट में खुद अकेले ने ठोके 76 रन
X
पहले वनडे मैच (first ODI match) रोहित का जलवा देखने को मिला। 111 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इस मैच में 10 विकेटों से जीत दर्ज की। अगर बात करें बल्लेबाजी की तो टीम के हीरो खुद कप्तान रोहित शर्मा रहे।

टीम इंड़िया के हिटमैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा एक बार फिर फॉर्म लौट आए है। बीते दिन इंग्लैंड के खिलाफ (Rohit's performance) पहले वनडे मैच (first ODI match) रोहित का जलवा देखने को मिला। 111 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इस मैच में 10 विकेटों से जीत दर्ज की। अगर बात करें बल्लेबाजी की तो टीम के हीरो खुद कप्तान रोहित शर्मा रहे। उन्होंने 58 गेंदों में 76 रन बनाए, जबकि शिखर ने 54 गेंदों में 31 रन बनाकर भारतीय टीम (Indian team chase down) को 111 रन के लक्ष्य का पीछा 18.4 ओवर में करने में मदद की।सर्वाधिक अर्धशतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन

इंग्लैंड के खिलाफ खेले (ODI match played against England) गए इस एकदिवसीय मैच में रोहित शर्मा ने अपने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित एकदिवसीय मैचों में किसी भी मेहमान खिलाड़ी (14) द्वारा सर्वाधिक अर्धशतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। मालूम हो कि विराट की तरह रोहित शर्मा के बल्ले से भी काफी समय से रन नहीं निकले थे। ऐसा माना जा रहा था कि टी-20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) से पहले यह जरूरी था कि रोहित शर्मा अपने पुराने अवतार में लौटे।

रोहित का वनडे रिकॉर्ड (ODI Record)

231 मैच, 9359 रन, 49.00 औसत, 264 हाईस्कोर

29 शतक, 45 अर्धशतक, 250 छक्के, 852 चौके

पांच महीने पहले बनाया था आखरी अर्धशतक

गौरतलब है कि आईपीएल (Indian Premier League) के 15 साल के इतहास में कोई भी ऐसा मुकाबला नहीं था। जिसमें रोहित शर्मा ने एक भी अर्धशतक नहीं बनाया हो। वास्तव में, उनका 19.14 का औसत किसी भी आईपीएल सीज़न के लिए उनका सबसे कम था और उनका 120.17 का स्ट्राइक रेट, आईपीएल 2009 के बाद उनका दूसरा सबसे कम था। उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पांच महीने पहले आया (international fifty came five months ago) था। इसके अलावा बता दें कि ओवल में खेले गए इस मुकाबलें में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग कि थी। जिसमें जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट , मोहम्मद शमी ने 3 विकेट और प्रसीद कृष्णा ने 1 विकेट लेकर 111 रनों इंग्लैंड का सुपड़ा साफ कर दिया।

Tags

Next Story