IND vs HK Asia Cup: पंत समेत इन खिलाड़ियों की हो सकती है भारतीय टीम में अदला-बदली, जानिए क्या होगी दूसरे मैच की प्लेइंग 11

IND vs HK Asia Cup: पंत समेत इन खिलाड़ियों की हो सकती है भारतीय टीम में अदला-बदली, जानिए क्या होगी दूसरे मैच की प्लेइंग 11
X
भारत का इस सीजन का ये दूसरा मैच है, जबकि हॉन्ग कॉन्ग की टीम पहला मैच खेलेगी। दोनों टीमों के बीच अब तक सिर्फ दो वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं और दोनों बार भारत ने जीत हासिल की है। ऐसे में इस मैच के दिलचस्प होने की उम्मीद है

यूएई (UAE) में चल रहे एशिया कप 2022 में (Asia Cup 2022 in UAE) आज भारतीय टीम का मुकाबला हांगकांग( Indian team) से होगा। इस मैच का इंतजार हॉन्ग कॉन्ग की टीम बेसब्री से कर (both the teams) रही होगी, क्योंकि दोनों टीमें पहली बार टी20 इंटरनेशनल मैच में (T20 International match) आमने-सामने होंगी। भारत का इस सीजन का ये दूसरा मैच है, जबकि हॉन्ग कॉन्ग की टीम पहला मैच खेलेगी। दोनों टीमों के बीच अब तक सिर्फ दो वनडे( International matches) इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं और दोनों बार भारत ने जीत हासिल की है। ऐसे में इस मैच के दिलचस्प होने की उम्मीद है। ऐसे में आप इस मैच को कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे ( match live)और कब मैच शुरू होगा। इस बारें जान लीजिए...

ऐसे उठा सकते है मैच का लुत्फ

भारत बनाम हॉन्ग कॉन्ग (India vs Hong Kong)एशिया कप 2022 के मैच का लुत्फ आप (Asia Cup 2022)स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं (Star Sports Network) में उठा सकते हैं और यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा मैच भारतीय समय के अनुसार रात 7 बजकर 30 मिनट (start at 7.30 pm Indian time) पर शुरू होगा, जबकि इस मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा। टॉस के समय यूएई में साढ़े 5 बजे होंगे। गौरतलब है कि हॉन्ग कॉन्ग की (Hong Kong team) टीम का इस टूर्नामेंट में (time of the toss) ये पहला मैच है। भारत की निगाहें हॉन्ग कॉन्ग को हराकर सुपर 4 में (Hong Kong team) जगह पक्की करने पर होंगी और एशिया कप 2022 क्वालीफायर की विजेता टीम सुपर 4 की रेस में बने रहने के लिए (Super 4 race) मुकाबला जीतना चाहेगी। ऐसे में ये मैच रोमांचक होगा।

क्या हो सकती है संभावित प्लेइंग 11

भारतीय क्रिकेट टीम की संभावित (probable playing XI) प्लेइंग इलेवन ( playing XI)की बात करें तो टीम बिना किसी बदलाव के उतर सकती है, लेकिन कप्तान(cricket team) रोहित शर्मा उस गलती को दोहराने से बचेंगे, जो टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ की थी। स्लो ओवर रेट के कारण टीम को एक अतिरिक्त खिलाड़ी को 30 गज के दायरे में रखना पड़ा था। ऐसे में आवेश खान की जगह आर अश्विन को मौका मिल सकता है। वहीं, ऋषभ पंत दिनेश कार्तिक की जगह खेल सकते (Dinesh Karthik) हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन(Probable Playing XI)

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक/ऋषभ पंत (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान/आर अश्विन, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह

Tags

Next Story