IND VS IRE: बुमराह की टीम को नहीं मिलेगा कोच का साथ, जानें क्या है वजह

IND VS IRE: भारत और आयरलैंड के बीच 18 अगस्त से शुरू होने वाली टी20 सीरीज में भारतीय टीम (Indian team) बिना किसी मुख्य कोच के खेलने उतरेगी। पहले वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को इस दौरे के लिए कोच के रूप में देखा जा रहा था, क्योंकि भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (head coach Rahul Dravid) को एशिया कप 2023 से पहले आराम दिया गया है। अब बताया जा रहा है कि लक्ष्मण टीम के साथ आयरलैंड नहीं जाएंगे। इनकी जगह पर सितांशु कोटक और साईराज बहुतुले तीन मैचों की IND बनाम IRE सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह के मार्गदर्शन वाली टीम के साथ रहेंगे। इनको पहले भी न्यूजीलैंड और आयरलैंड दौरों पर वीवीएस लक्ष्मण के सहयोगी स्टाफ के रूप में साथ भेजा गया था। हालांकि, लक्ष्मण के भारतीय टीम के साथ नहीं जाने के बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
यह है नियम
पिछले कुछ सालों से यह नियम है कि यदि मुख्य कोच ब्रेक पर होता है, तो एनसीए (NCA) प्रमुख ही मुख्य कोच के रूप टीम का कार्यभार संभालते हैं। बता दें कि राहुल द्रविड़ ने भी एनसीए प्रमुख रहते हुए रवि शास्त्री के कार्यकाल में ऐसा किया था। हालांकि लक्ष्मण का टीम के साथ ना होने का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। वहीं अगर भारतीय कोच राहुल द्रविड़ और उनके स्टाफ की बात है तो वे एक हफ्ते के ब्रेक के बाद 24 अगस्त से एनसीए में इकट्ठा होंगे। इसके बाद भारतीय टीम एशिया कप के लिए 30 अगस्त को श्रीलंका रवाना होगी।
आयरलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), तिलक वर्मा, यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, मुकेश कुमार
Also Read: Ireland Tour के लिए Rinku Singh का चयन, कहा- माता-पिता से बात करते ही रोने लगता हूं
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS