IND vs NZ: पहले टी20 के बाद कप्तान हार्दिक का इन प्लेयर्स पर फूटा गुस्सा, बताया हार का सबसे बड़ा कारण

IND vs NZ: पहले टी20 के बाद कप्तान हार्दिक का इन प्लेयर्स पर फूटा गुस्सा, बताया हार का सबसे बड़ा कारण
X
IND vs NZ 1st T20 Highlights: भारत बनाम न्यूजीलैंड का बीच खेले गए पहले टी20 मैच में भारतीय टीम 21 रनों से हार गई। हार के बाद कप्तान हार्दिक का इन प्लेयर्स पर गुस्सा फूटा, पढ़िये क्या कहा...

भारत बनाम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को रांची में खेला गया। मेहमान टीम न्यूजीलैंड ने इस मैच में 21 रन से जीत दर्ज की। साथ ही, तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी 1-0 से आगे हो गई। कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 21 रन की हार के कई कारण गिनाए और खिलाड़ियों पर उनका गुस्सा फूटा। आइये, जानते हैं कि कप्तान ने क्या कहा...

आपको बता दें कि पहले टी20 में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) द्वारा खराब गेंदबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला। इस मुकाबले में उन्होंने अंतिम ओवर में एक नो बॉल के साथ कुल 27 रन दिए। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya ) ने मैच के बाद भड़कते हुए कहा, 'हमने गेंद से 20 से 25 अतिरिक्त रन दिए। जब तक मैं और सूर्या (सूर्यकुमार यादव) बल्लेबाजी कर रहे थे, हमें लगा कि हम लक्ष्य का पीछा कर लेंगे। हम वास्तव में गेंद के साथ खराब थे और 20 से 25 रन दे दिए। यह एक युवा समूह है और हम इससे सीखेंगे। टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या (Team India captain Hardik Pandya) के बयान से साफ हो गया था कि वह पहले टी20 मैच में भारतीय गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन से वाकई नाखुश थे।


वाशिंगटन सुंदर की तारीफ की

मैच हारने के बावजूद टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने हरफनमौला वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की जमकर तारीफ की है। बता दें कि पहले टी20 में भारतीय टीम के विकेट काफी तेजी से गिरे थे, लेकिन वाशिंगटन सुंदर पिच पर डटे रहे और उन्होंने 28 गेंदों में 50 रन की पारी खेलकर मैच में जान डाल दी, लेकिन इस दौरान वह टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके।

21 से हारी भारतीय टीम

मैच की बात करें तो मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 177 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन ही जोड़ सकी। वाशिंगटन सुंदर ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए, जबकि नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 47 रनों की पारी खेली। अब तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच 29 जनवरी (रविवार) को लखनऊ (Lucknow) में खेला जाएगा। सीरीज में बने रहने के लिए भारतीय टीम के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी होगा।


Tags

Next Story