IND vs NZ: रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टी20 आज, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल और संभावित प्लेइंग-11

न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद अब भारतीय टीम टी20 में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार है। भारत और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच आज से तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। पहला मैच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम (Ranchi's JSCA International Stadium) परिसर में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। टीम इंडिया रांची में अब तक कोई टी20 नहीं हारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक 22 टी20 मैच खेले गए हैं। इनमें से 10 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि 9 मैच न्यूजीलैंड (New Zealand) ने जीते हैं। तीन मैच टाई भी हुए हैं।
रांची की पिच (pitch of Ranchi) की बात करें तो रांची में बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को औंस के कारण थोड़ी परेशानी हो सकती है। यहां पहले गेंदबाजी करना अच्छा विकल्प होगा। इसलिए टॉस जीतने (winning the toss) वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। इसके अलावा शुक्रवार को रांची में बारिश (rain in Ranchi) की संभावना बेहद कम है। बारिश के 10 फीसदी आसार हैं, जबकि 90 फीसदी मौसम साफ रहने का अनुमान है।
यहां फ्री में मैच देखें
भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज (India-New Zealand T20 series) के तीनों मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports network) के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा। लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar ऐप पर उपलब्ध होगी। लेकिन, अगर आप इस मैच का फ्री में लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो डीडी स्पोर्ट्स को फ्री (free) में देख सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
टीम इंडिया: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव/युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी।
न्यूजीलैंड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS