IND VS NZ: जीत के बाद भी क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में बदलेगी टीम इंडिया, देखें संभावित प्लेइंग XI

इस समय भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज चल रही है, जिसमें टीम इंडिया ने पहला मैच 12 रनों से जीत लिया है। अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा एकदिवसीय मैच 21 जनवरी शनिवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium) में होगा। टीम इंडिया ने पहले मैच में बड़ा स्कोर बनाकर जीत हासिल की थी। भले ही भारत ने पहला मैच जीता हो, लेकिन बड़े स्कोर के बावजूद न्यूजीलैंड ने मैच को अंत तक खींचकर भारतीय टीम की सांसें अटका दी थीं। ऐसे में क्या न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ दूसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 (playing 11) में बदलाव हो सकता है या नहीं। चलिए आइए इसपर एक नजर डालते हैं...
ईशान किशन की बल्लेबाजी क्रम बदलाव होगा
पहले मैच में भारत के टॉप बल्लेबाज नाकाम रहे, लेकिन शुभमन गिल (Shubman Gill's) के दोहरे शतक (double century) ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। 350 रनों का विशाल लक्ष्य दिए जाने के बावजूद भारत एकतरफा जीत नहीं पाया। भारत ने यह मैच 12 रन से जीता, न्यूजीलैंड के सभी 10 विकेट (New Zealand's wickets) गिर चुके थे, वरना 4 गेंद बाकी थी। दूसरा मैच रायपुर में खेला जाएगा, भारत यहां अपनी प्लेइंग 11 का क्रम बदल सकता है। यहां ईशान किशन (Ishan Kishan's) का बल्लेबाजी क्रम बदल सकता है।
सूर्यकुमार यादव को भेजा जा सकता है पहले
मालूम हो कि ईशान किशन को पहले एकदिवसीय में चौथे नंबर पर में उतारा गया था, लेकिन दूसरे मैच में ईशान से पहले सूर्यकुमार यादव को भेजा जा सकता है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav ) को चौथे और ईशान किशन को पांचवें नंबर पर लाया जा सकता है। इसके अलावा भारतीय (Indian) की प्लेइंग में कोई बदलाव नहीं होगा। इसके अलावा ज्ञात हो पहला मैच जीत कर भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज (3-match ODI series) में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS