IND VS NZ: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में नतमस्तक हुई टीम इंडिया, बाबा महाकाल से पंत के लिए मांगी दुआ

भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार 24 जनवरी 2023 को खेला जाएगा। यह मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम खेला जाएगा। वहीं मैच से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंची जहां उन्होंने बाबा महाकाल (Baba Mahakal) के दर्शन किए और जलाभिषेक किया। साथ ही उन्होंने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
पारंपरिक वेशभूषा में दिखी टीम इंडिया
बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में भारतीय टीम (Indian team's)के सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल के दर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। इन फोटो में देखा जा सकता है की तीनों ही खिलाड़ी पारंपरिक वेशभूषा के कपड़े (traditional costumes) पहने हुए हैं और शिवलिंग के सामने हाथ जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया की इन स्टार खिलाड़ियों का मंदिर का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल( viral on social media) हो रहा है।
Madhya Pradesh | Indian cricketers Suryakumar Yadav, Kuldeep Yadav, and Washington Sundar visited Mahakaleshwar temple in Ujjain and performed Baba Mahakal's Bhasma Aarti. pic.twitter.com/nnyFRLMbfa
— ANI (@ANI) January 23, 2023
सूर्यकुमार यादव ने कहा
मंदिर से बाहर आने के बाद क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि, 'हमने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ (Rishabh Pant's speedy recovery ) होने की प्रार्थना की। उनकी वापसी हमारे लिए काफी अहम है। बस हमारा भाई ठीक हो जाए। हम न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ पहले ही सीरीज जीत चुके हैं, अब इंदौर में होने वाले फाइनल मैच का इंतजार।'
We prayed for the speedy recovery of Rishabh Pant. His comeback is very important to us. We have already won the series against New Zealand, looking forward to the final match against them: Cricketer Suryakumar Yadav pic.twitter.com/2yngbYZXfb
— ANI (@ANI) January 23, 2023
2-0 से भारत ने पहले ही कर लिया कब्जा
गौरतलब हो भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand)के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने पहले दो मैच जीतकर श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बना ली है। सीरीज तीसरा मैच कल यानी मंगलवार को खेला जाएगा। यह मैच मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम (Indian team) यहां न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ़ करने उतरगी। वही, न्यूजीलैंड यहां सामान बचाने के लिए खेलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS