IND vs PAK Asia Cup Match: अंतिम ओवर के रोमांच पर कुंगफू पांड्या का बयान, बोले- '15 रन भी बनाने होते तब भी...'

टीम इंडिया के स्टार (Team India's star)ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपने तूफानी परफॉर्मेंस (all-rounder Hardik Pandya) के दम पर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई। मैच के हीरो पंड्या के (hero of the match) बदौलत भारतीय टीम ने एशिया कप (Asia Cup)के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। मैच के बाद हार्दिक ने कहा कि अगर जीत के लिए भारत को आखिरी ओवर में 7 की जगह 15 रन (15 runs instead of 7)भी बनाने को मिलते तो वो उसे भी बनाते। और, वो ऐसा करने के लिए तैयार भी थे। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ भारत को अंतिम 6 गेंद पर 7 रन बनाने थे, जिसे भारतीय टीम ने पहली 4 गेंदों में हासिल कर (Indian team) लिया।
हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद कहा
हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद (Hardik Pandya said) प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'गेंदबाजी में बेहद जरूरी है कि आप हालात को स्वीकार करें और अपने हथियारों का इस्तेमाल करें (important in bowling)। शॉर्ट बॉलिंग और हार्ड लेंथ मेरी ताकत रही है। यह सब इसके सही तरीके से इस्तेमाल पर भी निर्भर है। बल्लेबाज गलती करता है औऱ आउट होता है। मैं हर ओवर के लिहाज से रणनीति तैयार कर रहा था।' टारगेट चेज के दौरान आखिरी तीन ओवर के बारे में बात करते हुए पंड्या ने कहा, 'मैं जानता था कि आखिरी ओवर में (left arm spinner)एक युवा गेंदबाज (नसीम शाह या दहानी) और लेफ्ट आर्म स्पिनर (मोहम्मद नवाज) भी रहेंगे। आखिरी ओवर में हमें 7 रनों की जरूरत थी। यदि हमें 15 रन भी चाहिए होते, तो भी मैं खुद को तैयार रखता। मैं जानता था कि 20वें ओवर में वह गेंदबाज मुझसे ज्यादा दबाव में है। मैं चीजों (more pressure than me) को आसान बनाने की कोशिश करता हूं।'
यदि 5 क्या 10 फील्डर भी बाहर होते
इसके अलावा हार्दिक पंड्या ने बीसीसीआई टीवी (Hardik Pandya spoke) पर रवींद्र जडेजा के साथ बात की। इस दौरान भी जडेजा ने पंड्या से उस आखिरी ओवर की स्थिति पर सवाल किया। जडेजा ने कहा कि आखिरी ओवर में 7 रन चाहिए थे और मैंने पहली बॉल पर ही बड़ा हिट लगाने का सोचा था। हालांकि मैं आउट हो गया। यदि बड़ा हिट लगता, तो मैच वहीं खत्म हो जाता। मैं आउट हो गया, तो आप क्या सोच रहे थे। इस पर पंड्या ने कहा, '7 रन मुझे ज्यादा बड़े नहीं लग रहे थे। यदि 5 क्या 10 फील्डर भी बाहर होते (बाउंड्री पर) तब भी मुझे मारना (बड़ा शॉट) ही था। मुझे उससे फर्क नहीं पड़ रहा था। दिमाग में प्रेशर (pressure on the bowler) नहीं था। मेरे हिसाब से गेंदबाज पर ज्यादा दबाव था। आप दबाव को सही से झेल पाएंगे, तभी कुछ कर पाते है। मुझे पता था कि जिस तरह से गेंदबाज ने फील्डर को सेट (bowler set the fielder) किया। मुझे पता था कि वह बैक ऑफ लेंथ पर जाएगा।'
हार्दिक पंड्या की चर्चा
गौरतलब है कि बीते दिन पाकिस्तान (Hardik Pandya's) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत की जीत (discussion in India's victory) में हार्दिक पंड्या का खेल चर्चा में रहा। उन्होंने पहले गेंद से कमाल किया। फिर बल्ले से बवाल मचाते हुए टीम को जीत दिलाई। हार्दिक ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके बाद (scored 33 not out off 17 balls) बल्ले से 17 गेंदों पर नाबाद 33 रन ठोके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS