IND vs PAK: पाक पूर्व दिग्गज का दावा, कहा- 'Asia Cup में पाकिस्तान पर भारी पड़ेगी टीम इंडिया

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आगाज 27 अगस्त से यूएई (UAE from 27th August) में होने जा रहा है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) की नजरें लगातार तीसरी बार खिताब जीतने पर (lifted the Asia Cup) होगी। भारत अब तक कुल 7 बार एशिया कप की ट्रॉफी उठा चुका है। इस बार भी भारत का पहला मैच पाकिस्तान (cricket world) से है। क्रिकेट की दुनिया का ये एक ऐसा मैच है जिसका सभी को इंतजार (Pakistan beat India) रहता है। पिछली बार जब यह दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तो पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। इस बार भी ये मैच पिछली बार वाली जगह पर ही होगा यानी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में (Dubai International Cricket Stadium)।
आकिब जावेद ने कहा
इस बार भी दोनो चिर प्रतिद्वंदी (arch-rivals) दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक दूसरे के सामने होंगे (Dubai International Cricket Stadium)। लेकिन इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद (Aaqib Javed)ने अपनी टीम को भारत की तुलना में कमजोर बताया है। 1992 में वर्ल्ड कप (World Cup in 1992) जीतने वाली पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे आकिब ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि दोनों टीमों के मिडिल ऑर्डर बैटिंग लाइन अप में काफी (many match winners) अंतर है। आकिब को लगता है दोनों टीमों के पास टॉप ऑर्डर में कई मैच विनर्स मौजूद हैं, लेकिन मिडिल ऑर्डर में भारत के पास एक (make a difference) ऐसा खिलाड़ी है, जो अंतर ला सकता है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हैं।
भारत को छठे गेंदबाज की कमी खली
गौरतलब है कि पिछली बार जब भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) का मैच हुआ था तब हार्दिक उस भारतीय टीम (star of India) का हिस्सा थे। हालांकि, तब भारत का यह स्टार केवल एक बल्लेबाज (star of India) के तौर पर खेल रहा था। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान (Hardik Pandya) की बल्लेबाजी के वक्त भारत को छठे गेंदबाज की कमी खली थी। जो हार्दिक पांड्या खिलाड़ी उस कमी को पूरी कर सकता है। मालूम हो कि टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद हार्दिक टीम इंडिया से दूर हो गए और रिहैब में चले (rehab) गए। उन्होंने खुद को चयन के लिए अनुपलब्ध (unavailable for selection) कर दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS