India vs Pak Live Score: बारिश के बाद पाकिस्तान को चौथा झटका, बाबर-रिजवान के साथ फखर जमान भी लौटे पवेलियन

India vs Pak Live Score: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के मैच पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण पूरा मैदान गीला है, इस वजह से मैच शुरू नहीं हो पा रहा है। ऐसा लग रहा जैसे बारिश भारतीय फैंस के साथ आंख मिचौली खेल रही है। बारिश थमती तो है, लेकिन थोड़ी ही देर बाद दोबारा शुरू हो रही है। बारिश अभी तक फैंस की उम्मीदों पर पानी फेरती दिख रही है। कोलंबो में पहले से ही बारिश का अनुमान लगाया जा रहा था, इसके चलते मैच के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया था। अगर बारिश के कारण मैच टला भी, तो उसे रिजर्व डे पर कराया जा सके।
#WATCH | Cloudy weather and light rainfall continues in Colombo, Sri Lanka ahead of India vs Pakistan match in Asia Cup 2023.
— ANI (@ANI) September 11, 2023
"Right before the India-Pakistan match, it has against started drizzling. We are all disappointed. We all wanted to witness this match. I have come from… pic.twitter.com/VCim0aI5j9
भारत-पाकिस्तान मैच पर सबकी नजर
भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला बारिश के कारण अपने निर्धारित तिथि पर नहीं हो पाया था। इसके कारण से अंपायर ने मुकाबले को रिजर्व डे लिए पोस्टपोन कर दिया, लेकिन रिजर्व डे में भी लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में रिजर्व डे पर भी मुकाबला होना मुश्किल लग रहा है। फैंस इस मुकाबले पर नजर गड़ाए बैठे हैं, पूरी दुनिया भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले देखने के लिए आतुर हो रही है, लेकिन अभी तक मैच शुरू नहीं हो सका है।
India vs Pak Live Score Updates...
बारिश के बाद शुरू हुआ मुकाबला
कोलंबो में बारिश थम चुकी है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला एक बार फिर से शुरू हो गया है। मुकाबला शुरू होते ही भारत ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दे दिया है। पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान मुकाबला शुरू होते ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद फखर जमान भी पवेलियन लौट गए हैं। 20 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 79/4
बारिश ने रोका मैच
भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में बारिश ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की खस्ता हालत हो गई है। पाकिस्तान ने 11 ओवर के बाद 2 विकेट खोकर 44 रन बनाए हैं। मैदान को कवर कर दिया गया है।
पाकिस्तान को पहला झटका
भारत ने पाकिस्तान को पहला झटका दे दिया है। इमाम उल-हक सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। जसप्रीत बुमराह ने उनका शिकार किया है। शुभमन गिल ने शानदार कैच पकड़ा है
पाकिस्तान के सामने 357 का लक्ष्य
भारत ने पाकिस्तान के सामने 357 रनों का लक्ष्य रखा है। पाकिस्तान के लिए यह लक्ष्य आसान नहीं होगा। भारतीय गेंदबाजों के सामने 357 रनों के बड़े लक्ष्य को भेद देना मुश्किल होने वाला है।
आखिरी के 5 ओवर में भारत ने जड़े 57 रन
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए हैं। आखिरी के 5 ओवर में भारत ने 57 रन बना दिए हैं। कोहली और राहुल दोनों शतकीय पारी खेलकर नाबाद लौटे हैं। विराट कोहली ने 94 गेंद में 122 रन बनाए हैं। वहीं, केएल राहुल ने 106 गेंद में 111 रन बनाए हैं।
पाकिस्तानी की अब खैर नहीं
विराट कोहली और केएल राहुल दोनों पाकिस्तान की जबरदस्त धुलाई कर रहे हैं। पाकिस्तान के किसी भी गेंदबाज को बख्शा नहीं जा रहा है। एक ओर से विराट कोहली मैदान पर छक्के और चौके की बरसात कर रहे हैं, तो दूसरी ओर केएल राहुल भी गेंदबाजों पर बरस रहे हैं। 45 ओवर के बाद टीम का स्कोर 300/2 विकेट।
विराट ने भी पाकिस्तान के छुड़ाए छक्के
केएल राहुल के बाद विराट कोहली ने भी अर्धशतक जड़ दिया है। ऐसे में वर्षों बाद भारत के टॉप चारों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ दिया है। विराट और राहुल अभी भी मैदान पर डटे हुए हैं। दोनों के बीच 127 रनों की बड़ी साझेदारी हो चुकी है।
केएल ने जड़ा शानदार अर्धशतक
केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ दिया है। लगातार दो विकेट गिरने के बाद भारत के लिए यह साझेदारी काफी अहम थी, केएल ने ऐसे समय में टीम के लिए अर्धशतकीय योगदान देकर नाबाद खेल रहे हैं। वहीं, भारत के 200 रन भी पूरे हो चुके हैं। 34 ओवर के बाद टीम का स्कोर 211/2 है।
पाकिस्तान ने गंवाए दोनों रिव्यू
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला शुरू हो गया है। फैंस एक बार फिर से खुशी से झूम उठे हैं। मैच शुरू होते ही पाकिस्तान ने दोनों रिव्यू गंवा दिया है। फिलाहल विराट कोहली और केएल राहुल मैदान पर डटे हुए हैं। भारत का स्कोर 29 ओवर के बाद 167/2
शाम 4:40 पर शुरू होगा मुकाबला
कोलंबो से फैंस के लिए खुशखबरी आई है। बारिश थम चुकी है, मैदान पर धूप निकल आया है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला शाम 4 बजकर 40 मिनट पर शुरू होने वाला है। अच्छी बात ये है कि मैच में एक भी ओवर की कटौती नहीं की गई है। मैच पूरे 50 ओवर का होने वाला है।
ये भी पढ़ें...IND Vs PAK: भारत-पाक का मैच अब कल खेला जाएगा, रिजर्व डे में होगा पूरे 50 ओवर का मुकाबला
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS