Ind Vs Pak: पाक के खिलाफ भज्जी ने किया प्लेइंग XI का चुनाव, पंत समेत इन खिलाड़ियों का काटा टीम से पत्ता

Ind Vs Pak: पाक के खिलाफ भज्जी ने किया प्लेइंग XI का चुनाव, पंत समेत इन खिलाड़ियों का काटा टीम से पत्ता
X
Harbhajan Singh: भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। जिसको लेकर पूर्व क्रिकटर हरभजन सिंह ने अपनी प्लेइंग 11 चुनी है...

T20 World Cup Ind Vs Pak: पूरे क्रिकेट जगत को आईसीसी टी20 विश्व कप में (ICC T20 World Cup) 23 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान के (Ind vs Pak match) मैच का इंतजार है। इसी मैच के साथ दोनों टीमें अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। ये मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा। सोशल मीडिया (social media) पर हाइप हैं और गली मोहल्ले में भी इस मैच पर चर्चा हो रही है। प्लेइंग इलेवन को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं और दिग्गज खिलाड़ी भी अपनी राय रख रहे हैं। इसी कड़ी में मुकाबले को लेकर भारत के दिग्गज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपनी प्लेइंग इलेवन (playing XI) चुनी है ।

इन 4 खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में नहीं दी जगह

हरभजन सिंह द्वारा चुनी भारतीय प्लेइंग 11 में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को मौका दिया है, जबकि हर्षल पटेल भी (Harshal Patel) उनकी टीम में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो सबकी टीम में होंगे। रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल के खेलने को लेकर कोई संदेह नहीं (no doubt) है। लेकिन गेंदबाजों पर बहस हो सकती है। साथ ही भज्जी ने कहा, दिनेश कार्तिक और युवा ऋषभ पंत में मुझे लगता है कि पंत को आगे मौका मिलेगा, लेकिन इस मैच के लिए कार्तिक (Karthik) आगे हैं।

उन्होंने अपनी टीम अश्विन की जगह पर स्पिन का जिम्मा अक्षर पटेल (Axar Patel) को दिया है। भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी के साथ तेज गेंदबाजी में उन्होंने अर्शदीप सिंह पर भरोसा जताया है। हरभजन सिंह के (Harbhajan Singh) अनुसार, आर अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक हुड्डा और ऋषभ पंत 4 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें प्लेइंग 11 में (playing 11) जगह नहीं मिली है।

मोहम्मद शमी की प्रशंसा की

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किए गए मोहम्मद शमी की प्रशंसा की और कहा कि मेरी उम्मीद है कि वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (Australia bowling) वॉर्म-अप मैच में केवल एक ओवर की गेंदबाजी कर 3 विकेट झटके थे। गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को करेगी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम 15 साल (15 years) बाद खिताब के सूखे को खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

हरभजन सिंह की प्लेइंग 11(Playing 11)

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।

Tags

Next Story