IND vs PAK: एशिया कप का पहला मैच खेलते ही इतिहास रच देंगे किंग कोहली, इस स्पेशल क्लब में होंगे शामिल

IND vs PAK: एशिया कप का पहला मैच खेलते ही इतिहास रच देंगे किंग कोहली, इस स्पेशल क्लब में होंगे शामिल
X
विराट कोहली का फॉर्म चर्चा का विषय बना हुआहै। विराट कोहली हालांकि इस मुकाबले में मैदान पर उतरते ही बेहद ही खास मुकाम हासिल करने वाले हैं। विराट कोहली का यह टी20 क्रिकेट में 100वां मुकाबला होगा। इसके साथ ही विराट कोहली ऐसा कारनामा भी करेंगे है।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बल्ले से शतक (former India captain) निकले 1 हजार से ज्यादा दिन हो गए। इसलिए विराट कोहली (Virat Kohli) का फॉर्म चर्चा का विषय बना हुआ (Virat Kohli remains a matter of discussion) है। विराट कोहली हालांकि इस मुकाबले में मैदान पर उतरते ही बेहद ही खास मुकाम हासिल करने वाले हैं। विराट कोहली का यह टी20 क्रिकेट में 100वां मुकाबला होगा। इसके साथ ही विराट कोहली ऐसा कारनामा भी करेंगे है। यह मैच खेलने के साथ ही विराट कोहली हर फॉर्मेट में 100 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे (every format)।

100 टी20 मैचों खेलेंगे विराट

बता दें कि विराट कोहली ने अभी तक 99 टी20 मैचों (99 T20 matches) के अलावा 102 टेस्ट और 262 वनडे मैच खेले हैं। विराट कोहली की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है और वह इंटरनेशनल क्रिकेट (international cricket) में 23 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। इतना ही नहीं विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक जड़े हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में विराट कोहली (Sachin Tendulkar and Ricky Ponting) सिर्फ सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग से पीछे हैं।

विराट कोहली के प्रदर्शन पर सबकी नजर

मालूम हो कि खराब फॉर्म से गुजर रहे विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल 2022 के बाद सिर्फ (IPL 2022) इंग्लैंड दौरे पर मैच खेले हैं। इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम मांगा था और वह जिम्बाब्वे टूर पर भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। ऐसे मेें विराट के पास मौका भी है और दस्तूर (Zimbabwe tour) भी। कि वह एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करें। इसी क्रम में विराट कोहली का कहना है कि इंग्लैंड दौरे पर असफल होने के बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में बदलाव किए हैं। जिसके बाद हर किसी की नज़र इसी बात पर (batting after failing)है कि एशिया कप में विराट कोहली किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। एशिया कप की परफॉर्मेंस के जरिए ही विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह मिलेगी (T20 World Cup)।

Tags

Next Story