Ind vs Pak मैच से पहले वायरल हुई विराट और बाबर की तस्वीर, फोटो देख फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) महा मुकाबले का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। 28 अगस्त को दोनों टीमें आमने (Teams of India and Pakistan)सामने होगी है। भारत और पाकिस्तान की टीमें यूएई पहुंच (reached UAE) गई है। दोनों टीमों ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है। मगर भारत- पाकिस्तान मैच से पहले ही पूर्व भारतीय कप्तान विराट (captain Babar Azam) कोहली और पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने एकदूसरे से मिलकर समां बांध दिया है। यह दोनों ही स्टार प्लेयर ट्रेनिंग सेशन के दौरान मिले और एकदूसरे का वेलकम किया (welcomed each other)।
क्या था पूरा वाक्या
दरअसल एशिया कप का (Asia Cup) आगाज का 27 अगस्त से होना है। इसके लिए सभी टीमें यूएई पहुंच गईं और (reached UAE)प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। टीम इंडिया, पाकिस्तान और अफगानिस्तान समेत( Pakistan and Afghanistan) बाकी टीमें भी ट्रेनिंग में व्यस्त हैं। इसी दौरान भारतीय खिलाड़ियों की एंट्री होती है, तो युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या और कोहली समेत बाकी प्लेयर्स को सबसे पहले अफगानिस्तानी खिलाड़ियों से मिलते दिखाया (meeting the Afghan players) गया। इसी कड़ी में कोहली और राशिद खान की भी मुलाकात होती है। वह दोनों हालचाल पूछते हैं और आगे बढ़ जाते हैं। इसके बाद कोहली की मुलाकात बाबर आजम से होती है। यहां भी यह दोनों प्लेयर हालचाल पूछने जितनी ही बात करते हैं और फिर ट्रेनिंग के लिए चले जाते (shared by BCCI) हैं। यह वाकया कैमरे में कैद हो गया, जिसे बीसीसीआई ने खुद शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- गले मिले, मुस्कुराने और वॉर्म-अप के साथ हम एशिया कप की तैयारी करते (Asia Cup)हैं।
Hello DUBAI 🇦🇪
— BCCI (@BCCI) August 24, 2022
Hugs, smiles and warm-ups as we begin prep for #AsiaCup2022 #AsiaCup | #TeamIndia 🇮🇳 pic.twitter.com/bVo2TWa1sz
Hello DUBAI 🇦🇪
— BCCI (@BCCI) August 24, 2022
Hugs, smiles and warm-ups as we begin prep for #AsiaCup2022 #AsiaCup | #TeamIndia 🇮🇳 pic.twitter.com/bVo2TWa1sz
King Virat Kohli and King Babar Azam#ViratKohli𓃵 #BabarAzam𓃵#INDvPAK#AsiaCup2022
— Ahsan Tariq (@AhsanKashmiri89) August 24, 2022
Video from Bcci pic.twitter.com/ReiALZvk9Q
बाबर की तुलना विराट से होती रहती हैं
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर माहौल गरम हो गया। फैन्स ने मैच से पहले विराट कोहली और बाबर आजम (social media got heated) को इस तरह मिलते देखा, तो सोशल मीडिया पर भी समां बंध गया। इसके अलावा मालूम हो कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार रन बनाकर खूब सुर्खियां बटोर (Babar Azam is making a lot of headlines) रहे हैं। फॉर्मेट चाहे कोई भी हो बाबर के बल्ले से रन जरूर निकलते हैं। इस वजह से अकसर उनकी तुलना भारतीय पूर्व कप्तान (compared to Virat Kohli)विराट कोहली से होती रहती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS