IND vs SA: टॉस हारते ही ट्रोलर्स के निशाने पर आए KL Rahul, सोशल मीडिया पर उड़ा मखौल

IND vs SA: टॉस हारते ही ट्रोलर्स के निशाने पर आए KL Rahul, सोशल मीडिया पर उड़ा मखौल
X
दरअसल बुधवार से शुरु हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ही केएल राहुल मेजबान टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा से टॉस हार गए। जिसके बाद भारतीय टीम को पहले गेंदबाजी करनी पड़ी है।

खेल। भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पार्ल के बोलैंड पार्क (Boland Park, Paarl) में पहला वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम की अगुवाई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह केएल राहुल (KL Rahul) कर रहे हैं। बतौर कप्तान राहुल का ये पहला वनडे मुकाबला है। लेकिन मुकाबला शुरु होने से पहले ही केएल राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस हार गए।

केएल राहुल टॉस हार गए

दरअसल बुधवार से शुरु हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ही केएल राहुल मेजबान टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा से टॉस हार गए। जिसके बाद भारतीय टीम को पहले गेंदबाजी करनी पड़ी है।

ट्रोलर्स के निशाने पर राहुल

वहीं केएल राहुल के टॉस हारते ही सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने उन्हें घेरना शुरु कर दिया। इस दौरान लोगों ने ट्विटर पर कई ट्विट किए। इस दौरान कई लोगों ने ट्विटर पर राहुल को विराट कोहली की संज्ञा दे दी। टॉस हारने में कुछ लोगों ने कोहली के बाद राहुल को अनलकी करार दे दिया।




हालांकि, इस दौरान कुछ लोगों ने राहुल को सपोर्ट भी किया। बता दें कि भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी थी। वहीं मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका बेहतरीन खेल रही है। मेजबान टीम भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दे रही है।

Tags

Next Story