Ind vs SA: तीसरे टी20 में बदल जाएगी भारत की पूरी टीम, मैच से पहले देखिए कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11

Ind vs SA: तीसरे टी20 में बदल जाएगी भारत की पूरी टीम, मैच से पहले देखिए कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11
X
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला कुछ ही देर में इंदौर में शुरू होने वाला है। मैच से पहले देखिए क्या हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

खेल: भारत और दक्षिण अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम के इस मैच में प्लेइंग इलेवन (playing XI) के साथ प्रयोग करने का मौका है। क्योंकि टीम इंडिया सीरीज जीत चुकी है। अब कप्तान रोहित शर्मा के पास वर्ल्ड कप 2022 से पहले बेंच स्ट्रेंथ आजमाने का मौका है। आज के मैच में यह भी देखना होगा कि ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ किसे मौका मिलता है। साथ ही गेंदबाजी में भी (bowling as well) कुछ बड़े बदलाव दिख सकते हैं।

कोहली और राहुल नहीं खेलगें आज मैच

मालूम हो कि विराट कोहली और केएल राहुल (Virat Kohli and KL Rahul) को इस तीसरे मैच से आराम दिया गया है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा इन दोनों की जगह श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को (Shahbaz Ahmed) प्लेइंग-11 में मौका दे सकते हैं। ऐसे में इन दोनों के पास एक बार फिर खुद को साबित करने का मौका रहेगा। इसके अलावा ओपनिंग की बात करे तो राहुल की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत को ओपनिंग भेजा जा सकता है। इससे पहले भी पंत ने ओपनिंग की है। पंत की काफी समय से ठीक से बल्लेबाजी नहीं आ पा रही है। ऐसे में इस बार उनके पास जमकर बल्ला चलाने का मौका रहेगा।

बता दें कि कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद पंत और दिनेश कार्तिक (Pant and Dinesh Karthik) को मौके देने की बात कही थी लेकिन अब तक दोनों में से किसी को लंबी पारी खेलने का मौका नहीं मिला है। उम्मीद है कि कार्तिक को भी ऊपर भेजा जा सकता है।

गेंदबाजी में भी होगा बड़ा बदलाव

बात करे गेंदबाजी डिपार्टमेंट की तो इस सीरीज के लिए चुने गए मोहम्मद सिराज और उमेश यादव को दोनों ही मैच में मौका नहीं मिला है। दूसरी तरफ स्पिन विभाग की बात करें तो युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी दोनों मैच में नहीं खेले हैं। आज के मैच में गेंदबाजी में बदलाव तय है। अर्शदीप या हर्षल पटेल में से किसी एक को बिठाया जा सकता है।

भारत की संभावित टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, आर अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज

Tags

Next Story