Ind vs SA: देश के लिए विराट ने दी फिफ्टी की कुर्बानी, आखिरी ओवर में किया कुछ ऐसा जो जीत लेगा सबका दिल

Ind vs SA: देश के लिए विराट ने दी फिफ्टी की कुर्बानी, आखिरी ओवर में किया कुछ ऐसा जो जीत लेगा सबका दिल
X
virat kohli news : मौके के बावजूद विराट कोहली ने 1 रन से गवाया अपना अर्धशतक। लेकिन आखिरी ओवर में विराट ने ऐसा किया जिससे सभी लेग विराट की तारिफ कर रहे है...

Virat Kohli: गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच खेला गया मैच भारत के लिए काफी अहम रहा। इस मैच को जीतकर टीम ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका को घरेलू टी20 सीरीज में हराया। इस मैच में विराट कोहली 1 रन से अपने अर्धशतक दूर रहे। लेकिन वह अर्धशतक हो जाता पर ऐसा क्या हुआ जो अर्धशतक पूरा नहीं हो सका। बावजूद इस अर्धशतक के विराट कोहली (Virat Kohli) की दुनिया भर में तारीफ हो रही है।

समझे पूरा मामला

दरअसल यह घटना भारतीय पारी (Indian innings) के 20वें ओवर की है। कोहली को 34वें टी20 अर्धशतक (T20I half-century) के लिए मात्र एक रन की जरुरत थी और दूसरे साइड से उनका साथ टीम के मेन फिनिशर डीके दे रहे थे। आखिरी ओवर लेकर आए रबाडा की पहली गेंद मिस करने के बाद कार्तिक ने अगली तीन गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया। चौथी गेंद पर छक्का लगाने के बाद कार्तिक विराट कोहली (Virat Kohli) के पास पहुंचे और उन्हें उनके अर्धशतक पूरा करन के लिए पूछा। मगर वहां टीम हित में फैसला लेते हुए किंग कोहली (King Kohli) ने दरियादिली दिखाई और कार्तिक को बड़े शॉट खेलने के लिए कहा। तो कार्तिक फिर कहां रुकने वाले थे, अगली ही गेंद पर उन्होंने एक और छक्का लगाया। आखिरी गेंद हालांकि वह मिस कर गए मगर बाय के रूप में टीम को एक रन जरूर मिला। कार्तिक की धाकड़ बल्लेबाजी के चलते भारत आखिरी ओवर में 18 रन बटोरे। कोहली के इन एक्सप्रेशंस ने फैंस का दिल जीत लिया है। लोग ट्विटर पर लिख रहे हैं कि कोहली ने साबित कर दिया कि उनके लिए अपने रिकॉर्ड्स नहीं बल्कि देश (country) ऊपर है।

कोहली अपने रिकाॅर्ड परवाह किए बगैर खेलते है

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (international cricket) में विराट कोहली के (Virat Kohli's) रिकॉर्ड उन्हें महान खिलाड़ी बनाते हैं, मगर कई बार देखा गया है जब कोहली अपने रिकॉर्ड की परवाह किए बिना टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देते हैं। ऐसा ही एक नजारा साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में देखने को मिला। इसके अलावा मैच की बात करें तो भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 237 रन बना डाले। शुरू से लेकर अंत तक टीम इंडिया (Team India) ने बल्लेबाजों का बोलबाला रहा। पहले रोहित और राहुल ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। इसके बाद सूर्यकुमार और विराट ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की बुरी तरह से पिटाई की। इसके बाद रही सही कसर आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने पूरी कर दी।

Tags

Next Story