Ind vs SA: सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी भारतीय टीम, जानें दूसरा T20 कब और कहां देख सकते हैं आप लाइव

Ind vs SA: सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी भारतीय टीम, जानें दूसरा T20 कब और कहां देख सकते हैं आप लाइव
X
India vs South Africa 2nd T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज गुवाहाटी में खेला जाएगा। मैच शुरू होने से पहले जान लें कि इस मैच को आप कैसे लाइव देख सकते हैं...

Cricket News: भारत और दक्षिण अफ्रीका (ind vs sa) के बीच टी20 सीरीज (T20 series) का दूसरा मैच आज खेला जाएगा। भारत ने पहला मैच 8 विकेट से जीता और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। ऐसे में अगर भारत आज का मैच जीत जाता है तो भारत सीरीज में 2-0 की बढ़त ले सकता है। वहीं दक्षिण अफ्रीका (South African) की टीम टूर्नामेंट में अपनी चुनौती को जिंदा रखने के लिए मैदान में उतरेगी। अगर वे मैच जीत जाते हैं तो दोनों सीरीज 1-1 से बराबर कर लेंगे। तो आइए जानते हैं आज कब और कहां देखना है ये बेहद अहम मैच...

मैच कब है?

भारत और दक्षिण अफ्रीका (ind vs sa) के बीच दूसरा टी20 मैच आज यानि 2 अक्टूबर को खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। उसके आधे घंटे पहले टॉस किया जायगा। इसके अलावा ये मैच गुवाहाटी (Guwahati) के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में (Barsapara Cricket Stadium) खेला जाएगा। और इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा। साथ ही इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar ऐप के जरिए देखी जा सकती है।

कैसी हैं दोनों टीमें?

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (T20 series against SA)

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह (घायल), शाहबाज अहमद।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम(T20 series against Ind)

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रेजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, रिसोबा, रिसोबा रूसो, तबरीज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स।

Tags

Next Story