रोहित शर्मा का चौंकाने वाला फैसला, शतकीय पारी के बावजूद ईशान और सूर्य को नहीं दी प्लेइंग 11 में जगह

भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस वक्त अपनी प्रचंड फॉर्म में हैं। पिछले मैच में इस खिलाड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ राजकोट टी20 (T20 against Sri Lanka) में तूफानी शतक भी ठोका, लेकिन गुवाहाटी वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में उन्हें नहीं चुना गया। सूर्य के अलावा हाल में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन को भी प्लेइंग 11 (playing 11) में जगह नहीं मिल पाई है। सूर्य और ईशान की जगह शुभमन गिल और के एल राहुल को मौका दिया गया है।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक दिन पहले साफ कर दिया था कि ईशान और सूर्य को पहले वनडे में जगह नहीं मिलेगी। हालांकि फैंस को उम्मीद थी कि शायद आखिरी मौके पर इन दोनों स्टार खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 (playing-11) में शामिल किया जा सकता है। जब प्लेइंग 11 का ऐलान हुआ तो फैंस की उम्मीदें बेकार साबित हुईं।
कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर को भी नहीं मिली जगह
बता दें कि ईशान और सूर्य के अलावा कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर को भी प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली है। यह देखकर फैन्स और भी हैरान हैं। कुलदीप और वाशिंगटन ने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया था। बावजूद इसके दोनों को प्लेइंग 11 में नहीं चुना गया है।
भारत की प्लेइंग 11
Sri Lanka have won the toss and elect to bowl first in the 1st ODI.
— BCCI (@BCCI) January 10, 2023
A look at our Playing XI for the game.
Live - https://t.co/262rcUdafb #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/nd2D6s0rJm
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS