IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ेगा भारत, जानें प्वाइंट के हिसाब से कितना जरुरी हैं इंडिया के लिए यह मुकाबला

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ेगा भारत, जानें प्वाइंट के हिसाब से कितना जरुरी हैं इंडिया के लिए यह मुकाबला
X
भारत का अगला मैच श्रीलंका से है। फाइनल में जाने की उम्मीद को बरकारर रखने के लिए भारत को इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगाी थी।

एशिया कप-2022 (Asia Cup2022) अब अपने सुपर-4 स्टेज में( Super-4 stage) पहुंच गया है और एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिल रहे हैं। रविवार (4 सितंबर) को सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान को भारत को 5 विकेट से हरा दिया (Pakistan defeated India by 5 wickets)। इसी क्रम में अब भारत का अगला मैच श्रीलंका से (next match is against Sri Lanka) है। फाइनल में जाने की उम्मीद को बरकारर रखने के लिए भारत को इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगाी थी। भारतीय टीम को(Indian team) इस मैच में अपने गेंदबाजों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की जरूरत होगी जबकि उसे ज्यादा प्रयोग से भी बचना होगा (avoid overuse)।

भारत को श्रीलंका से सतर्क रहना होगा

इसके अलावा बात करें श्रीलंका टीम (Sri Lankan team)की तो बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ दो करीबी जीत (Bangladesh and Afghanistan) दर्ज करने के बाद श्रीलंका ने शुरूआती (crushing defeat) मैच में करारी शिकस्त के बावजूद अपना अभियान पटरी पर लौटा लिया है। तीसरे नंबर के बल्लेबाज चरित असालंका को छोड़कर श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने प्रभाव डाला है जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ कप्तान दासुन शनाका और कुसल मेंडिस (Dhanushka Gunathilak and Bhanuka Rajapaksa) तथा अफगानिस्तान के खिलाफ धनुष्का गुणतिलक और भानुका राजपक्षे शामिल हैं। कोच क्रिस सिल्वरवुड (Silverwood's team) की टीम अब राहत की सांस ले सकती है कि वह किसी भी हालात में जीत हासिल कर सकती है। इसलिए भारत को श्रीलंका से सतर्क रहना होगा क्योंकि एक और हार उसे फाइनल की दौड़ से बाहर कर (race for the final) सकती हैं।

भारत के दो मुकाबलें

गौरतलब है कि भारत को अभी सुपर-4 में श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलना (play matches against Sri Lanka) है। टीम इंडिया अगर (Team India) दोनों ही मैच जीत जाती है, तो उसका फाइनल में पहुंचना पक्का हो जाएगा। क्योंकि उसके चार (Sri Lanka and Afghanistan) प्वाइंट होंगे और फाइनल में टॉप-2 टीमें ही आगे पहुंचेंगी। लेकिन अगर भारत की बुरी फॉर्म जारी रही और श्रीलंका या अफगानिस्तान ने कोई उलटफेर कर दिया, तब भारत के लिए फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो सकता है। इसलिए भारत को हर हाल में ये दोनों मुकाबले जीतने ही होंगे (matches in any case)।

भारत संभावित प्लेइंग 11s:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), धनुष्का गुणतिलका, पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजय डि सिल्वा, वानिन्दु हसारंगा, महेश तीक्षणा , जेफ्रे वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान पाथिराना, नुवानिंदु फर्नांडो और दिनेश चंडीमल

Tags

Next Story