IND VS SL Asia cup 2022: भारत के लिए आज होगी करो या मरो की स्थिति, मुकाबलें से पहले जान लें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव मैच

IND VS SL Asia cup 2022: भारत के लिए आज होगी करो या मरो की स्थिति, मुकाबलें से पहले जान लें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव मैच
X
भारत और श्रीलंका मैचमैच का का लुत्फ आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर उठा सकते हैं, जबकि डीडी स्पोर्ट्स पर भी इस मुकाबले का लाइव प्रसारण होगा।

एशिया कप में (Asia Cup)आज (6 सितंबर) भारत और श्रीलंका के(India and Sri Lanka) बीच दुबई के मैदान पर मुकाबला खेला (ground of Dubai) जाना है। टीम इंडिया को जहां सुपर-4 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, ेतवहीं श्रीलंका ने अफगानिस्तान (Sri Lanka defeated Afghanistan) को हराकर सुपर-चार स्टेज की (pressure on Team India)धमाकेदार शुरुआत की थी। ऐसे में भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला काफी ज्यादा अहम है। इसके अलावा ये मैच दिलचस्प भी (Sri Lanka's team) होने वाला है, जहां दिग्गज सितारों से सजी टीम (pitch and weather)इंडिया पर दबाव होगा, जबकि श्रीलंका की टीम अपनी दूसरी (condition of the pitch) जीत की तरफ देख रही होगी। ऐसे में जान लीजिए कि भारत बनाम श्रीलंका मुकाबला में पिच और मौसम का क्या हाल (India vs Sri Lanka match) है।

इस मैदान पर गेंदबाजों को मिल सकती है मदद

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में (Dubai International Stadium) यह मुकाबला होगा (Sri Lanka)। इस मैदान पर श्रीलंका अपने दो ग्रुप(stage matches and India) स्टेज मैच और भारत तीन मैच खेल चुकी है। अगर मैदान की बात करें तो दुबई की पिच पर गेंदबाजों को मदद (Dubai pitch) मिल सकती है। यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार है और स्विंग में मदद मिल सकती है। एक बार जम जाने के बाद बल्लेबाजों के लिए खेलना उतना मुश्किल (older on this pitch) नहीं होगा। इस पिच पर गेंद जैसे-जैसे पुरानी होती है तो स्पिनरों की (middle overs) भूमिका भी अहम हो जाती है। बीच के ओवर में उनके अनुकूल परिस्थितियां बन सकती हैं। टॉस जीतने (team winning the toss) वाली टीम गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है। अब तक ऐसा ही दिख रहा है कि टॉस जीतकर टीमें पहले गेंदबाजी ही चुन रही(bowl first) हैं।

यहां उठा सकते है इस मैच का लुफ्त

इसके अलावा बता दें कि इस मैच का का लुत्फ आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर उठा (Star Sports network) सकते हैं, जबकि डीडी स्पोर्ट्स पर भी इस मुकाबले का लाइव प्रसारण (broadcast live on DD Sports) होगा। भारत और श्रीलंका का ये मैच भारतीय समय के अनुसार रात 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, जबकि इस मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा। टॉस के समय दुबई में साढ़े 5 बजे होंगे (5:30 in Dubai)।

Tags

Next Story