IND vs SL 1st ODI: गुवाहाटी में विराट ने लगाई गेंदबाजों की लंका, एक महीने में ठोंका लगातार दूसरा शतक

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने नए साल की शानदार शुरुआत की है। विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे (IND vs SL) में शतक जड़ा दिया है। विराट ने यह शतक 80 गेंदों में पूरा किया। यह विराट के अंतरराष्ट्रीय करियर का 73वां शतक है। वनडे क्रिकेट में यह 45वां शतक है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल (Rohit Sharma and Shubman Gill's partnership) की पहले विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी ने टीम के लिए बड़े स्कोर की नींव खड़ी की थी। सलामी जोड़ी के आउट होने के बाद कोहली ने कुशलता से स्कोरकार्ड को आगे बढ़ाया। इस शतकीय पारी (century innings) में उन्हें 2 जीवनदान भी मिले।
विराट कोहली का 45वां शतक
वनडे में यह विराट कोहली का 45वां शतक (Virat Kohli's 45th century) है और इस शतक के साथ ही उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिए हैं। अब उनसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ही हैं। सचिन ने वनडे में 49 शतक (49 centuries) लगाए हैं। कोहली जिस स्पीड से खेल रहे हैं, हो सकता है कि वह जल्द ही यह रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे।
🙌🙌💯#INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/DgdSlDSbpg
— BCCI (@BCCI) January 10, 2023
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
• सचिन तेंदुलकर - 463 मैच, 49 शतक
• विराट कोहली - 266 मैच, 45 शतक
• रिकी पोंटिंग - 375 मैच, 30 शतक
• रोहित शर्मा - 236 मैच, 29 शतक
• सनथ जयसूर्या - 445 मैच, 28 शतक
वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक
• सचिन तेंदुलकर - 463 मैच, 49 शतक
• विराट कोहली - 266 मैच, 45 शतक
• रोहित शर्मा - 236 मैच, 29 शतक
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
• सचिन तेंदुलकर - 664 मैच, 100 शतक
• विराट कोहली - 484 मैच, 73 शतक
• रिकी पोंटिंग - 560 मैच, 71 शतक
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने की 143 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी
गौरतलब है कि श्रीलंका ने टॉस जीतकर (Sri Lanka won the toss) पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस फैसले को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल ने पहले ही ओवर में गलत साबित कर दिया। दोनों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की दोनों छोर से धुनाई शुरू कर दी। और रिकॉर्ड 143 रनों की साझेदारी की। गिल और रोहित (Gill and Rohit) के आउट होने के बाद विराट ने पारी (innings) को संभाला और टीम का स्कोर 373 रन तक पहुंचाया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS