IND vs WI: शिखर की सेना ने किया विंडीज का सूपड़ा साफ, 39 साल बाद कैरेबियाई धरती पर भारतीय टीम ने रचा इतिहास

टीम इंडिया ने पोर्ट ऑफ स्पेन में आयोजित तीसरे वनडे (India defeated West Indies) मुकाबले में वेस्टइंडीज को DLS(Duckworth-Lewis rule) के तहत 119 रनों से करारी शिकस्त दी है। इस जीत के साथ ही शिखर धवन की अगुवाई (Shikhar Dhawan-led)वाली भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया हैं। भारत ने 1983 से कैरिबियन सरजमीं पर द्विपक्षीय वनडे मैच खेलना (bilateral ODIs on Caribbean soil) शुरू किया था, तब से लेकर इस सीरीज से पहले तक कोई भी भारतीय टीम वनडे में वेस्टइंडीज (clean sweep against West Indies)के खिलाफ क्लीन स्वीप नहीं कर सकी थी। शिखर धवन के नेतृत्व वाली भारतीय टीम 3-0 से वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज (become the first Indian) का सूपड़ा साफ करते हुए 39 साल (39 years, sweeping) बाद ऐसा करने वाली पहली भारतीय टीम बन गई है।
विंडीज को मिली 119 रनों की करारी शिक्सत
शुभमन गिल के नाबाद 98 रन श्(98 not out) और फिर स्पिनर युजवेंद्र चहल, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर के शीर्ष गेंदबाजी स्पेल (bowling spells)की मदद से भारत ने गुरुवार को क्वींस पार्क ओवल में बारिश( India finish t)से प्रभावित तीसरे और अंतिम वनडे मैच में वेस्टइंडीज को (defeated West Indies) 119 रनों से हरा दिया। इससे पहले भारतीय टीम कभी भी भी तीन या अधिक वनडे मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज (West Indies in a series) के खिलाफ क्लीन स्वीप नहीं कर पाई (series of three or more ODIs)थी। भारत ने घरेलू सरजमीं पर इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप किया था और बुधवार को वेस्टइंडीज को उसकी ही सरजमीं (created history by thrashing)पर 3-0 से रौंद कर इतिहास रच दिया।
Zim और Ban ने ऐसे पहले किया
आपकोे बता दें कि भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Indian opener Shikhar Dhawan) वेस्टइंडीज में वनडे क्लीन स्वीप (ODI clean sweep) करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। भारत एक कैलेंडर ईयर में किसी टीम को डबल वाइटवॉश करने वाली तीसरी टीम बन गई है। मालूम हो कि इससे पहले जिम्बाब्वे और बांग्लादेश (Zimbabwe and Bangladesh) ने ये कारनामा किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS