IND vs WI 3rd ODI: तीसरे वनडे में गब्बर की सेना के पास इतिहास रचने का मौका, 39 साल में पहली बार होगा ऐसा

IND vs WI 3rd ODI: तीसरे वनडे में गब्बर की सेना के पास इतिहास रचने का मौका, 39 साल में पहली बार होगा ऐसा
X
भारत और वेस्टइंडीज खिलाफ सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। बताते चले कि भारत ने 3 मैचों कि इस सीरिज में शुरूआती दो मैच जीतकर इस सीरिज मे 2-0 की बढ़त बना ली है। इसी कड़ी में अगर आज का मैच भी भारतीय टीम जीतती है, तो यह पहली बार होगा, जब भारत वेस्टइंडीज टीम को उसी की जमीन पर किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करेगी

भारत और वेस्टइंडीज( India and West Indies) खिलाफ सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। बताते चले कि भारत ने 3 मैचों कि इस सीरिज में शुरूआती दो मैच जीतकर इस सीरिज मे 2-0 की( 2-0 lead in this series) बढ़त बना ली है। इसी कड़ी में अगर (Indian team also wins) आज का मैच भी भारतीय टीम (clean sweep)जीतती है, तो यह पहली बार होगा, जब भारत वेस्टइंडीज टीम को उसी की जमीन पर किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करेगी(done this feat before)। इससे पहले यह कारनामा कोई नहीं कर सका। ऐसे में इस बार शिखर धवन की कप्तानी में इतिहास रचने का मौका (captaincy of Shikhar Dhawan) है।

वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ नहीं कर पाई

आपको बता दें कि इस दौरे से पूर्व भारत-विंडीज के बीच कैरेबियाई धरती (Caribbean soil) पर 9 वनडे सीरीज (9 ODI series) खेली गई थी, जिसमें चार सीरीज वेस्टइंडीज के नाम रही, वहीं पांच सीरीज भारत ने जीती (five series were won by India) थीं। इस दौरान भारत का बेस्ट प्रदर्शन 2017 में रहा था, जहां उसने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से जीत हासिल की थी (The Indian team went)। भारतीय टीम पहली बार 1983 में वनडे सीरीज 1(983 to play an ODI)खेलने वेस्टइंडीज गई थी। यानी कि 39 साल से भारतीय टीम( ODI series) वेस्टइंडीज को उसकी धरती पर वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ नहीं कर पाई है। ऐसे में शिखर धवन (Shikhar Dhawan)के पास एक अच्छा मौका (good chance) होगा।

वैसे अगर देखा जाए तो रोहित ही एकमात्र ऐसे (captain under whose captaincy) कप्तान जिनकी कप्तानी में भारत ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ किया है। इस सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज को 3-0 से( West Indies in the ODI series) क्लीन स्वीप किया था। हालांकि, यह सीरीज भारतीय जमीन पर खेली गई थी।इसलिए ऐसा पहली बार(first time that India will win a 3-match) होगा जब वेस्टइंडीज की जमीन पर भारत लगातार कोई 3 मैचों कि श्रृंखला जीतेगा।

भारत ने 3 रनों से जीता मैच

गौरतलब है कि अक्षर ने पहले वनडे में 21 रनों की(innings of 21 runs) पारी खेली थी। इस मुकाबले को भारत ने 3 रनों (match by 3 runs) से जीता था। जबकि दूसरे वनडे में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया (performed brilliantly)। अक्षर ने महज 35 गेंदों का सामना करते हुए 5 छक्कों और 3 चौकों की मदद से नाबाद 64 रन बनाए थे। उन्होंने इस मुकाबले में एक विकेट भी (Akshar led India to victory) लिया था। अक्षर ने भारत को दूसरे वनडे में जीत दिलाई थी।

Tags

Next Story