IND vs WI 3rd ODI: क्या सर जडेजा की तीसरे वनडे में होगी एंट्री? ये हो सकती है इंडिया की प्लेइंग-11

इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच (three-match ODI series) तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा। यह मैच भी पोर्ट ऑफ स्पेन के स्टेडियम क्विंस पार्क ओवल में ही होगा(place at the Quince Park Oval) । शिखर धवन की अगुवाई में मेहमान टीम पहले ही दोनों मैच जीतकर (winning both the matches)सीरीज अपने नाम कर चुकी है। लेकिन आखरी मैच की प्लेइंग इलेवन को लेकर मॅनॅग्मेंट बदलाव कर सकती (playing XI of the last match) है। रविंद्र जडेजा को आखिरी मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता(included in the playing XI)है।
अक्षर के बल्ले से निकले रन
बता दें कि पहले वनडे मैच से ठीक पहले रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोटिल हो गए थे और अब अपडेट सामने आया (update has come out) था कि वह आखिरी मैच में उपलब्ध रहेंगे। इस बीच अक्षर ने दूसरे मैच )second match) में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिला दी(team victory by performing)। लेकिन जडेजा के प्लेइंग इलेवन में आने पर अक्षर पटेल को बाहर किया जा सकता(performed well) है। हालांकि अक्षर ने पिछले मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। उन्होंने 64 रनों की नाबाद पारी खेली थी (innings of 64 runs)।
आवेश को किया जा सकता है बाहर
इसके अलावा दूसरे वनडे से अपना डेब्यू करने (fast bowler Avesh Khan) वाले तेज गेंदबाज आवेश खान को भी बाहर किया जा (can also be dropped)सकता है। उनकी जगह फिर से प्रसिद्ध कृष्णा को लाया जा सकता है। हालांकि धवन (Dhawan can also)एक बार आवेश को दोबारा मौका देने पर भी विचार कर सकते हैं। वैसे स्क्वॉड में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) भी हैं। उन्हें भी मौका मिलने की उम्मीद है।
ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11(probable playing-11)
भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल/रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा/आवेश खान, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS