IND vs WI 3rd T20: तीसरा T20 मैच भी होगा late शुरू, जानें आज कितने बजे भिड़ेंगी दोनों टीमें

IND vs WI 3rd T20: तीसरा T20 मैच भी होगा late शुरू, जानें आज कितने बजे भिड़ेंगी दोनों टीमें
X
भारत और वेस्टइंडीज के बीच(third T20 International match) पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच आज सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क मैदान (Warner Park ground in St Kitts)में खेला जाना है। इसी मैदान पर दोनों टीमों के बीच 1 अगस्त यानी कल सीरीज( two teams)का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेला था। 24 घंटे से भी कम के समय में दोनों टीमें तीसरा मैच (play the third match) खेलने उतरेंगे

भारत और वेस्टइंडीज के बीच(third T20 International match) पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच आज सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क मैदान (Warner Park ground in St Kitts)में खेला जाना है। इसी मैदान पर दोनों टीमों के बीच 1 अगस्त यानी कल सीरीज( two teams)का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेला था। 24 घंटे से भी कम के समय में दोनों टीमें तीसरा मैच (play the third match) खेलने उतरेंगे।सीरीज के दूसरे मुकाबले की तरह इस मैच का भी समय बदला गया (changed) है।

9.30 बजे शुरू होगा तीसरा मैच

यह मैच आज रात को 8 बजे भारतीय समयानुसार (8 o'clock Indian time) शुरू होना था, मगर इसमें बदलाव करते हुए डेढ़ घंटा बढ़ा दिया गया है। अब यह मैच रात 9.30 बजे शुरू होगा। इस मुकाबले के लिए आधा घंटा पहले (toss will be done half)यानी 9 बजे टॉस कराया जाएगा। दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच पहले भारतीय समय (first Indian) के मुताबिक रात 8:00 से शुरू होना था, लेकिन टीम इंडिया का लगेज समय पर नहीं पहुंच पाया (team of India) था। दूसरा मैच खत्म होने के बाद भारत और वेस्टइंडीज की टीम इस बात पर (delay of one hour) राजी हुई कि तीसरा मैच एक घंटे की देरी से शुरू किया जाए। आपको बता दें कि इसकी जानकारी खुद BCCI ने (given this information) दी है।

अखिरी 2 टी20 मैच भी खतरें में

गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार सुबह ही यह जानकारी मिली थी कि भारत-वेस्टइंडीज़ (reported that the India-West Indies) की टीम को अभी तक अमेरिका का वीजा नहीं मिला है। सीरीज के आखिरी दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाने हैं, जिसके लिए टीम इंडिया तीसरे टी20 मैच के (five-match T20 series)बाद रवाना होगी। लेकिन अभी तक दोनों टीमों के खिलाड़ियों को (three matches of the five-match T20 series)वीजा नहीं मिल पाया है। पांच मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती तीन मैच वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे। जबकि आखिरी दो मुकाबले अमेरिका में होने( held in America) हैं। सीरीज में भारतीय टीम ने पहला मैच 68 रनों से जीतकर 1-0 की बढ़त बनाई (second match) थी। मगर अब दूसरा मैच हारते ही (the series is level at 1-1)सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।

Tags

Next Story