IND vs WI 4th T20: सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, कप्तान के खेलने पर होगी सबकी नजरें

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5टी20 मैच (5 T20 match series)की सीरीज का चौथा मुकाबला फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क (Central Broward Regional Park Stadium)स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला जाना है। इस सीरीज में टीम इंडिया ने मेजबानों (team India has maintained) पर 2-1 की बढ़त बना रखी है। यूएस में खेले जाने वाले आज के इस मुकाबले (capture the series)में भारत की नजरें सीरीज पर कब्जा करने करने की होगी। वहीं निकोलस पूरन (Nicholas Pooran)की अगुवाई वाली मेजबान विंडीज टीम इस सीरीज में बने रहना चाहेगी।
तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान कप्तान रोहित शर्मा पीठ में चोट
ज्ञात हो सीरीज के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच (T20 International match) हारने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाली वाली टीम इंडिया ने (Team India defeated West Indies) तीसरे मैच में शानदार अंदाज में वापसी करते हुए वेस्टइंडीज को सात विकेट से मात दी थी। उस मैच में भारत को जीत के लिए 165 रनों का टारगेट मिला (seven wickets in a spectacular) था जिसे उसने 19 ओवर में ही (target of 165 runs to win) हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने 76 रन बनाकर उस जीत में अहम रोल निभाया था। इसी बीच तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान कप्तान रोहित शर्मा पीठ में (captain Rohit Sharma retired hurt) ऐंठन के चलते पांच बॉल खेलकर ही रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। रोहित ने बाद में अपनी इंजरी को लेकर कहा था, 'फिलहाल, यह ठीक है। हमारे पास अगले गेम तक कुछ दिन हैं, उम्मीद है कि यह ठीक हो जाएगा।' अब देखना होगा कि रोहित इस मुकाबले में भाग ले (Rohit is able to participate) पाते हैं कि नहीं। रोहित यदि चौथा टी20 नहीं खेलते हैं तो ऋषभ पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी मिल (responsibility of captaincy) सकती है।
श्रेयस अय्यर टी20 में लगातार आउट ऑफ चल रहे
इसके अलावा भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए कुछ खिलाड़ियों (some players has also become) का फॉर्म भी चिंता का सबब बन चुका है। श्रेयस अय्यर टी20 में लगातार आउट ऑफ चल रहे हैं। साथ ही तेज गेंदबाज आवेश की जगह भी चौथे मुकाबले के लिए जांच के दायरे में हो सकती(scrutiny for the fourth match) है। चूंकि हर्षल पटेल की पसली की चोट से जूझ रहे हैं ऐसे में आवेश को शायद एक और मौका मिल जाए। वैसे भारत आवेश की जगह एक स्पिन बॉलर को प्लेइंग इलेवन में चांस दे तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए (playing XI instead of Avesh)।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह.
वेस्टइंडीज: निकोलस पूरन (कप्तान), शमराह ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, कीसी कार्टी, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, शाई होप, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, जेडन सील्स
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS