IND vs WI: दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान से मांगा ये गिफ्ट, देखें वीडियो

Ind vs Wi: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं। इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह ईशान किशन के बर्थडे को लेकर टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं। उनका यह मजाकिया अंदाज क्रिकेट लवर्स को काफी पसंद आ रहा है और वह इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब टीम इंडिया त्रिनाड में होने वाले टेस्ट मैच से पहले मैच प्रैक्टिस कर रही थी, तो इसी दौरान रोहित शर्मा ने मीडिया से बात करने लगे। इस इंटरव्यू में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से रिपोर्टर से पूछा ईशान को आप क्या बर्थडे गिफ्ट देंगे। इसके जवाब में रोहित कहते हैं कि 'क्या बर्थडे गिफ्ट दूं... सब तो है भाई..बता भाई क्या गिफ्ट दूं। इसके बाद वह कहते हैं टीम को पूछना पड़ेगा। उनके इस मजाकिया अंदाज को देखकर सब हंस पड़ते हैं। इसके बाद रोहित ईशान से कहते हैं कि बर्थडे का गिफ्ट तू हम लोगों को दे भाई 100 रन बनाकर (आपको हमें 100 रन बनाकर जन्मदिन का उपहार देना चाहिए)'' दरअसल, ईशान किशन मंगलवार को 25 वर्ष के हो गए। कैरेबियन में रोहित एंड कंपनी के साथ ईशान अपना जन्मदिन मनाने से कुछ दिन पहले, उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती मैच में अपना टेस्ट डेब्यू किया।
Another funny interview of Rohit Sharma. Seedhi Baat No Bakwas 😂 pic.twitter.com/SXqhPV3mql
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) July 18, 2023
Also Read- Venkatesh Prasad ने दिखाया MS Dhoni का बाइक कलेक्शन, वीडियो देखकर फैंस बोले 'थैंक यू'
20 जुलाई को खेला जाएगा मैच
बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला त्रिनिदाद के क्वीन्स पार्क ओवल (Queen's Park Oval) में होगा। दोनों टीम अभी मैच के लिए अभ्यास कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS