IND VS WI: पति को टीम में एंट्री मिलने पर पत्नी ने कुछ इस तरह मनाया जश्न- देखें Video

वनडे सीरीज में मिली हार को भुलाते (loss in the ODI series) हुए पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में जीत के इरादे से (intention of winning) खेलने उतरेगी। हालांकि विंडीज टीम के लिए टी20 (five-match T20 series) सीरीज में जीत हासिल करने आसान नहीं होने वाला है। इसी कड़ी में गुरुवार को भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने जा रही पांच मैच की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (West Indies Cricket Board) 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें शिमरॉन हेटमायर को भी जगह मिली है।
शिमरॉन हेटमायर की पोस्ट शेयर
बता दें कि बाएं हाथ का ये बल्लेबाज (left-handed batsman) वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं था लेकिन टी20 टीम में इस खिलाड़ी (team in the ODI series) को जगह मिली है। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर हेटमायर अब पूरी तरह फिट बताए जा रहे हैं। इसी बीच शिमरॉन हेटमायर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील शेयर की है। जिसमें उनकी वाइफ हुक्का पीते हुए जश्न माना रही है। पोस्ट शेयर कर हेटमायर ने कैप्शन में लिखा "my favorite person in the word.."बता दें कि वेस्टइंडीज टीम में शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer has returned) की 8 महीने के लंबे समय बाद वापसी हुई है। टी20 वर्ल्ड कप(T20 World Cup) के बाद से वेस्टइंडीज टीम से नदारद रहे शिमरोन हेटमायर को भारत सीरीज के लिए वापस बुला लिया गया (called back for the India series) है।
वेस्टइंडीज का टी20 स्क्वाड
वहीं शिमरॉन हेटमायर के अलावा डॉमिनिक ड्रेक्स, ओबेड मैकॉय, ओडीन स्मिथ को टी20 टीम में जगह मिली है। ये सभी खिलाड़ी टी20 स्पेशलिस्ट माने जाते हैं। जिन्होंने आईपीएल 2022 में भी हिस्सा लिया (considered T20 specialists) था। वेस्टइंडीज का टी20 स्क्वाड(T20 Squad)- निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, शेमराह ब्रूक्स, डॉमिनिक ड्रेक्स, शिमरन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसैन, अल्जारी जोसफ, ब्रैंडन किंग, काइल मायर्स, ओबेड मैकॉय, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, ओडीन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर और डेवॉन थॉमस।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS