IND vs WI T20: भारत को लगा बड़ा झटका, विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो सकता है ये स्टार प्लेयर

IND vs WI T20: भारत को लगा बड़ा झटका, विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो सकता है ये स्टार प्लेयर
X
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसमें रोहित शर्माएक बार फिर कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इस अहम सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा के अलावा बाकी खिलाड़ी भी त्रिनिदाद पहुंच गए हैं।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे (3-match ODI series)मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 27 जुलाई (India and West Indies) को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma will once again) एक बार फिर कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इस अहम सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा के अलावा बाकी खिलाड़ी भी त्रिनिदाद पहुंच गए( also reached Trinidad for this important series) हैं, लेकिन टीम का एक धाकड़ बल्लेबाज वेस्टइंडीज में दिखाई नहीं दिया (appeared in West Indies) है, ऐसे में इस खिलाड़ी का टी20 सीरीज में खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है।

BCCI शेयर वीडियो

इसी कड़ी में टी20 सीरीज के लिए ओपनर केएल राहुल (opener KL Rahul) का नाम भी टीम में शामिल (team for the T20 series) हैं, लेकिन वह अभी तक वेस्टइंडीज नहीं पहुंचे हैं। उधर बीसीसीआई ने भी जिन खिलाड़ियों के त्रिनिदाद पहुंचे है। फोटो और वीडियो शेयर किए (photos and videos shared by BCCI) हैं, उनमें राहुल कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे मे टीम को राहुल की कमी खल सकती है। मालूम हो कि राहुल पिछले सप्ताह ही कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए थे। केएल राहुल (KL Rahul) पहले चोटिल हो गए थे और अब कोरोना की वजह से उन्हें इस सीरीज से बाहर बैठना पड़ सकता है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया (no official statement regarding this) है और न ही राहुल की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी का नाम सामने आया है।

राहुल जून में SA सीरीज के दौरीन हुए थे रुलऑउट

गौरतवब है कि केएल राहुल (KL Rahul) की पिछले महीने ही जर्मनी में हर्निया की सर्जरी हुई (surgery in Germany only last month)थी। केएल राहुल जून में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले चोटिल हो गए थे। केएल राहुल के हाल ही में कई वीडियो काफी वायरल हुए (KL Rahul became quite viral) थे, जिसमें वे नेट्स में प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे थे। इसके अलावा राहुल अगर बाहर होते है तो उनकी जगह रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन या ऋषभ पंत को ओपनिंग का मौका दिया जा सकता (opportunity to open) है। फिलहाल किसी अन्य खिलाड़ी वेस्टइंडीज भेजने का तुक नहीं बनता (player to West Indies) है।

Tags

Next Story