IND vs WI T20: इस वजह से हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ जीते हुए मैच में भारत की हार, जानिए कारण

IND vs WI T20: इस वजह से हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ जीते हुए मैच में भारत की हार, जानिए कारण
X
भारत औऱ वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 (five-match T20 series) सीरीज का दूसरा मुकाबला काफी रोमांचक (quite exciting) रहा। इसी मैच में भारतीय टीम को 5 विकेट से हार झेलनी पड़। बता दें कि ये मुकाबला मेजबान टीम ने 4 गेंद शेष रहते (4 balls remaining) जीता। टॉस जीतकर वेस्ट इंडीज ने टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी पर उतारा। भारतीय टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 138 रन बनाकर ऑलआउट हो (Caribbean team)गई।

भारत औऱ वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 (five-match T20 series) सीरीज का दूसरा मुकाबला काफी रोमांचक (quite exciting) रहा। इसी मैच में भारतीय टीम को 5 विकेट से हार झेलनी पड़। बता दें कि ये मुकाबला मेजबान टीम ने 4 गेंद शेष रहते (4 balls remaining) जीता। टॉस जीतकर वेस्ट इंडीज ने टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी पर उतारा। भारतीय टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 138 रन बनाकर ऑलआउट हो (Caribbean team)गई। जवाब में 139 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबियाई टीम ने 19.2 ओवरों (target in 19.2 overs) में 5 विकेट (wickets) खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

दूसरा मैच हारते ही सीरीज 1-1 से बराबर हो गई

सीरीज में भारतीय टीम ने पहला मैच 68 रनों से(Indian team won the first) जीतकर 1-0 की बढ़त बनाई थी। मगर अब दूसरा मैच (second match)हारते ही सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। दरअसल, दूसरे मैच में 139 रनों (arget of 139 runs)के टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 129 रन बना दिए थे। आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 10 रनों की जरूरत (team needed 10 runs to win) थे। और भारत के सबसे सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के खाते के दो ओवर बचे थे, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (fast bowler Avesh Khan) ने यह ओवर तेज गेंदबाज आवेश खान को दिया। बस इसी ओवर की पहली बॉल पर आवेश ने एक ऐसी गलती( Avesh made such a mistake)करती दी, जिससे मैच ही के हाथ से निकल गया। आवेश ने पहली गेंद नोबॉल (first ball no-ball) डाली। जिसपर एक रन भी बना। इसके बाद स्ट्राइक पर आए डेवॉन थॉमस ने अगली बॉल पर छक्का और फिर दूसरी बॉल पर चौका लगाते हुए मैच जीत लिया। इस तरह इस फंसे हुए मैच में आवेश की एक गलती भारी पड़ गई (stuck match)।

टीम इंडिया का हुआ बुरा हाल

मालूम हो कि इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी का (Indian batting) हाल बुरा दिखा। पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई टीम इंडिया (Team India)। 14वें ओवर तक स्कोर 4 विकेट पर 104 रन था। लेकिन फिर अगले 34 रन (lost the remaining 6 wickets for) पर बाकी के 6 विकेट गंवा दिए, वो भी भारतीय पारी के 2 गेंद शेष रहते। जबकि वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओबेड मैकॉय ने(West Indies fast bowler Obed McCoy) 4 ओवर में 17 रन देकर 6 विकेट झटके। जवाब में विंडीज टीम ने 5 विकेट पर (won the match) 145 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। ओपनर ब्रेंडन किंग (Brendan King played) ने सबसे ज्यादा 68 रनों की पारी खेली।

Tags

Next Story