IND vs ZIM: आखिरकार शुभमन गिल ने बनाया तीन अंकों वाला जादुई स्कोर, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

दाएं हाथ (Right-handed batsman) के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरकार वो काम कर दिखाया है, जिसका उन्हें लंबे समय से इंतजार था। शुभमन गिल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में (international cricket for a long time) पहला शतक ठोक दिया है। जनवरी 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले शुभमन गिल (90 several times) कई बार 90 के पार पहुंचे थे, लेकिन शतक नहीं जड़ पाए थे, लेकिन अब उन्होंने इस कसक को पूरा कर लिया है और तीन अंकों वाला(fulfilled the challenge) जादुई स्कोर बना दिया (magical score) है।
सचिन का तोडा रिकॉर्ड
गिल ने शतक जड़ते ही सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar's) के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया (scored a century) है। वो जिम्बाब्वे में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज (highest run-scorer Indian batsman) बन गए हैं। सचिन ने 1998 में नाबाद 127 रन बनाए थे। गिल उनके इस रिकॉर्ड से आगे निकल गए हैं। गिल ने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच से इंटनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। इसके अगले साल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कदम (running in excellent) रखा। मालूम हो कि गिल पिछले काफी समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वो अपने शतक से चूक गए थे। पिछले महीने पोर्ट ऑफ स्पेन में (98 at Port of Spain last month) वो 98 रन पर नाबाद रहे थे। इस मैच में बारिश के कारण ओवर कम कर दिए गए (match due to rain) थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में गिल ने कुल 205 रन बनाए थे। उनका शानदार प्रदर्शन जिम्बाब्वे में भी (performances continued in Zimbabwe) जारी रहा।
ओडीआई क्रिकेट में सर्वाधिक रन
गौरतलब है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) ने हरारे में भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ा (biggest score in One Day International cricket) स्कोर भी बनाया। उन्होंने अंबाती रायुडू के 124 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा। वे हरारे में ओडीआई क्रिकेट में सर्वाधिक रन एक पारी में बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर युवराज सिंह और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी भी शामिल( included in this list) हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS