वाशिंगटन सुंदर की जगह RCB का ये खिलाड़ी थामेगा टीम इंडिया का हाथ, BCCI ने किया ऐलान

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) को 18 अगस्त से जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल (International series against Zimbabwe) सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में वॉशिंगटन सुंदर को टीम में चुना गया था, लेकिन कंधे की चोट के चलते वह सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। ऐसे में बीसीसीआई ने वॉशिंगटन सुंदर के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। BCCI ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया में वाशिंगटन सुंदर की जगह शाहबाज अहमद (selected in the Indian team)को शामिल किया है।
IPL में RCB का हिस्सा
UPDATE - Shahbaz Ahmed replaces injured Washington Sundar for Zimbabwe series.
— BCCI (@BCCI) August 16, 2022
More details here - https://t.co/Iw3yuLeBYy #ZIMvIND
हरियाणा के स्पिन ऑलराउंडर शहबाज (spin all-rounder Shahbaz) अहमद लेफ्ट ऑर्म स्पिनर होने के साथ-साथ पावर हिटर भी हैं। वे IPL में RCB का हिस्सा (RCB in IPL) हैं। जहां हमने उन्हें पार्टनरशिप ब्रेक करने वाले (break the partnership)गेंदबाज के तौर पर देखा है। वो एक दमदार ऑलराउंडर हैं। क्रिकेट की इंटरनेशनल पिच (international pitch of cricket) पर उन्हें अभी अपने डेब्यू का इंतजार है। घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने अभी तक 26 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें 24 विकेट लेने के अलावा 662 रन बनाए (Shahbaz has also played) हैं। इसके अलावा शाहबाज 56 T20 और 18 फर्स्ट क्लास मैच भी खेल चुके हैं। 56 T20 में उन्होंने 512 रन बनाने के अलावा 39 विकेट चटकाए हैं। जबकि 18 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 1041 रन और 57 विकेट (wickets) दर्ज है।
केएल राहुल करेंगे कप्तानी
गौरतलब है कि इस दौरे के लिए पहले शिखर धवन (Shikhar Dhawan)को कप्तानी सौंपी गई थी, लेकिन फिर केएल राहुल (KL Rahul) पूरी तरह से फिट हो गए और टीम में उनकी वापसी भी और उन्हें कप्तानी भी सौंप दी गई। रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी इस दौरे पर नहीं गए हैं। इसके अलावा भारत को जिम्बाब्वे दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी (3-match ODI series) है। पहला वनडे मुकाबला भारत और जिम्बाब्वे के बीच 18 अगस्त को होगा। इसके बाद दूसरा वनडे (second ODI)मुकाबला 20 अगस्त को खेला जाएगा। जबकि तीसरा वनडे मैच 22 अगस्त को खेला जाएगा। और ये तीनों मुकाबला हरारे (Harare) में होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS