दिल्ली में भी इन पांच खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, सीरीज में भारत को 2-0 की बढ़त

Border Gavaskar Trophy 2023: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। ट्रॉफी अब भारत के पास ही रहेगी। दूसरी पारी में भारत को जीत के लिए 115 रनों की दरकार थी, जिसे उसने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पुजारा 31 और भरत 23 रन बनाकर नाबाद रहे। एक समय ऐसा लग रहा था कि मुकाबला भारत के हाथ से फिसलता जा रहा है, लेकिन रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी ने मुश्किल पिच पर कमाल कर ऑस्ट्रेलिया के मुंह से जीत छीन ली।
Comprehensive and decisive victory for #TeamIndia!
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 19, 2023
India go 2-0 up in the most emphatic manner, getting an unassailable lead in the series.
Tune-in to the 3rd Mastercard #INDvAUS Test, March 1, 8:30 AM onwards on Star Sports & Disney+Hotstar! #BelieveInBlue #TestByFire pic.twitter.com/Nz9Vk8PBxS
शमी ने लिए 4 शानदार विकेट
दूसरे टेस्ट के पहले दिन Mohammed Shami ने काफी शानदार गेंदबाजी की। मेहमान टीम पहले दिन 263 रन ही बना सकी। शमी ने पहली पारी में सबसे ज्यादा 4 विकेट लेकर भारत को जश्न मनाने का मौका दिया। उनके 4 विकेट सबसे अहम साबित हुए। शमी के 4 विकेटों के अलावा आर अश्विन और जडेजा ने रही सही कसर निकाल दी। दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के 3-3 विकेट लिए।
पूरी टीम का बढ़ा दिया जोश
Indian bowlers ने पहली पारी में अपना काम कर दिया था, लेकिन भारतीय बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा सके। केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर सभी फ्लॉप रहे। एक समय भारत की आधी टीम 125 रन पर ही पवेलियन लौट गई थी। टीम मुश्किल में थी। ऐसे समय में अक्षर पटेल दीवार बन गए और उन्होंने 74 रनों की पारी खेली। आर अश्विन के साथ मिलकर टीम ने मैच में वापसी की। अश्विन ने भी 37 रन का योगदान दिया। दोनों की लाजवाब बल्लेबाजी की बदौलत भारत 262 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के करीब पहुंच पाया था।
ऑस्ट्रेलिया के लिए काल साबित हुए जडेजा
जडेजा ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में काल साबित हुए। जडेजा ने दूसरी पारी में 42 रन देकर 7 विकेट लिए। उन्होंने मेहमान टीम की कमर तोड़ दी। अश्विन ने भी जडेजा का अच्छा साथ दिया और उन्होंने 3 विकेट लिए। भारत की इस स्टार जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 114 रनों की बढ़त लेने का मौका दिया और भारत का काम आसान कर दिया।
रोहित की कमाल रणनीति
🏆 RETAINED! Congratulations to Rohit Sharma & co. on retaining the Border-Gavaskar Trophy.
— The Bharat Army (@thebharatarmy) February 19, 2023
💙 The trophy has been with us for over 5️⃣ years now!
📷 Getty • #INDvAUS #AUSvIND #BorderGavaskarTrophy #TeamIndia #BharatArmy pic.twitter.com/yutcDHXtnd
जिस पिच पर विकेटों की बारिश हो रही थी, उस पिच पर भारत की बल्लेबाजी को भी डर था। भारत को पहला झटका भी केएल राहुल के रूप में 6 रन के रूप में लगा, जिसके बाद Rohit Sharma का बल्ला गरजा और उन्होंने 20 गेंदों में 31 रन बनाकर टीम को संभाला। इतना ही नहीं मुश्किल हालात में रोहित की रणनीति भी कमाल की नजर आई। तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले उन्होंने स्पिनर्स से खास बातचीत की और रणनीति बनाई, जिसका असर खेल शुरू होने के बाद देखने को मिला और फिर नतीजे भी देखने को मिले।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS