India Beat Pakistan: भारत की जीत पर देशभर में आतिशबाजी, पाकिस्तान में फूटे TV, PM Modi ने भी दी बधाई

India Beat Pakistan: भारत की जीत पर देशभर में आतिशबाजी, पाकिस्तान में फूटे TV, PM Modi ने भी दी बधाई
X
India Beat Pakistan: भारत ने वर्ल्ड कप में लगातार आठवीं बार मात दी है। भारत की जीत के बाद देशभर में आतिशबाजी और सेलिब्रेशन हो रहा है। वहीं, पीएम मोदी ने भारत को जीत की बधाई दी है।

India Beat Pakistan: वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मैच में भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच खेला गया। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ। भारत ने अपनी शानदार गेंदबाजी और तूफानी बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। भारत ने पाकिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप में लगातार आठवीं बार हराया है। भारत की जीत के बाद देशभर में भारतीय फैंस ने आतिशबाजी और सेलिब्रेशन कर रहे हैं। वहीं, पीएम मोदी ने भी भारत को जीत की शुभकामनाएं दी है।

भारत की जीत के बाद कई हिस्सों से आतिशबाजी और सेलिब्रेशन के वीडियो सामने आ रहे हैं। इसके आलावा भारतीय फैंस की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। लोग सकड़ों पर आकर सेलिब्रेशन कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फैंस नाचते और जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

पीएम मोदी ने भी दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की जीत पर बधाई दी। पीएम ने कहा कि मैं टीम इंडिया और तमाम भारतीयों को पाकिस्तान के खिलाफ मिली इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई देता हूं। भारत ने बहुत शानदार जीत हासिल की है। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स भारत की संस्कृति का एक अहम हिस्सा रहा है। हम भारतीय सिर्फ स्पोर्ट्स लवर्स नहीं हैं, बल्कि उसे जीने वाले हैं।

फैंस ने दी ऐसा प्रतिक्रिया

टीम इंडिया के फैंस का कहना है कि यह एक बहुत ही दिलचस्प मैच था। लोग बहुत उत्साहित हैं और खुश हैं। अरुण नाम के एक फैंस ने कहा कि ये बहुत बढ़िया मैच था। भारत फाइनल में पहुंचेगा। अब तो दिवाली जैसा लग रहा है।

भारतीय टीम की पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज करने पर मध्य प्रदेश के इंदौर में जमकर जश्न मनाया गया। यहां लोग सड़कों पर निकलकर जश्न मना रहे हैं। वहीं, जमकर आतिशबाजी भी की जा रही है।

नागपुर में भारत की जीत का जश्न

जम्मू-कश्मीर में जश्न का माहौल

बता दें भी भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 191 रन पर समेट दिया। वहीं, भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 86 रन की पारी खेली और मैच को बहुत ही असानी से जीत की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया। इसके बाद श्रेयस अय्यर 53 रन पर नाबाद रहे और भारत 30.3 ओवर में मैच को सात विकेट से जीत लिया।

Tags

Next Story