IND vs WI 3rd ODI: भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराकर 2-1 से अपने नाम किया सीरीज

WI vs IND ODI 2023: भारत और वेस्टइंडीज (India and West Indies) के बीच खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक मुकाबला में भारतीय टीम ने 200 रन से मुकाबला अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज को भी 2-1 से जीत लिया है। वेस्टइंडीज ने टॉस (Toss) जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 351 को बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। इसके जवाब में वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम मात्र 151 रन ही बना सकी और 200 रन से मुकाबला हार गई।
शुभमन गिल की शानदार अर्धशतकीय पारी
वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप (Shai Hope) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया (Team India) ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 351 रन बना डाले। भारत की तरफ से ओपनर शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाए। शुभमन गिल ने 92 का सामना करते हुए 85 रनों की शानदार पारी खेली। गिल ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 11 चौके जड़े। जबकि ईशान किशन ने 64 गेंदों पर 77 रन बनाए। ईशान ने अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके अलावा भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 52 गेंदों पर 70 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं, संजू सैमसन ने 41 गेंदों पर 51 रन बनाए।
2-1 से भारत ने जीती सीरीज
वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की तरफ से रोमरियो शेफर्ड ने अच्छी गेंदबाजी की। रोमरियो शेफर्ड ने 10 ओवर में 73 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा अल्जारी जोसेफ, गुदाकेश मोटे और यानिक कारियाह को 1-1 विकेट ही मिले।
आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया था। लेकिन वेस्टइंडीज ने दूसरे मुकाबले में वापसी करते हुए भारत को 6 विकेट हराया था। भारतीय टीम ने तीसरे और आखिरी मैच को जीतकर सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर लिया है। अब दोनों टीमें टी20 सीरीज में एक दूसरे के आमने सामने होगी।
Also Read: Ireland Tour के लिए Rinku Singh का चयन, कहा- माता-पिता से बात करते ही रोने लगता हूं
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS