बाबर के ट्वीट पर Pak के पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान, कहा - 'मुझे नहीं लगता कि कोहली देंगे जवाब...'

बाबर के ट्वीट पर Pak के पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान, कहा - मुझे नहीं लगता कि कोहली देंगे जवाब...
X
पाकिस्तान के कप्तान बाबार आजम (Pakistan captain Babar Azam) ने ट्वीट करके उनका सपोर्ट किया।इस ट्वीट के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने रिएक्ट किया है।राजनेताओं की तुलना में एथलीट (Athletes)इसमें बेहतर काम कर सकते हैं और उनमें से कई ऐसा ही कर रहे हैं।'पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शहिद अफरीदी ने बाबर की तारीफ करते हुए कहा कि खिलाड़ी ही दोनों देशों के संबंधों को बेहतर कर सकते हैं।

भारतीय पूर्व कप्तान (Former Indian captain) विराट कोहली का खराब दौर जारी है। किसी भी फॉर्मेट (any format) में उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे है। इस कारण से क्रिकेट के गलियारों में इस स्टार खिलाड़ी को लेकर खूब चर्चा हो रही हैं। इस बीच बीते दिन पाकिस्तान के कप्तान बाबार आजम (Pakistan captain Babar Azam) ने ट्वीट करके उनका सपोर्ट किया। उनका ट्वीट उस समय आया जब इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए (ODI against England) दूसरे वनडे में कोहली फ्लॉप हो गए थे। इसी क्रम में बाबर के इस ट्वीट के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने रिएक्ट किया है।

अफरीदी ने कहा..

अफरीदी ने (Afridi said on) एक स्थानीय (पाकिस्तानी) न्यूज चैनल पर कहा, कि 'चाहे क्रिकेट हो या कोई अन्य खेल, यह (देशों के बीच) संबंधों को बेहतर बनाता है। राजनेताओं की तुलना में एथलीट (Athletes)इस में बेहतर काम कर सकते हैं और उनमें से कई ऐसा ही कर रहे हैं।'पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शहिद अफरीदी ने बाबर की तारीफ करते हुए कहा कि खिलाड़ी ही दोनों देशों के संबंधों को बेहतर कर सकते हैं। परंतु इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि मुझे नहीं लगता कि कोहली बाबर के ट्वीट (Babar's twee)का कोई जवाब देंगे। इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि बाबर ने एक बहुत अच्छा संदेश दिया है। मुझे नहीं पता कि दूसरी ओर से कोई प्रतिक्रिया आई है या नहीं। मुझे लगता है कि विराट को अब तक जवाब दे देना चाहिए था(Virat should have answered)। अगर बाबर के ट्वीट पर कोई प्रतिक्रिया आती है तो यह बहुत बड़ी बात होगी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा होने वाला है।"

कोहली को समर्थन की जरूरत है: बाबर

बताते चले कि बाबर से उनके दे ट्वीट के बाद मीडिया (tweet from Babar) से बातचीत में कोहली के बारे में पूछा गया(conversation with the media)। तो उन्होंने कहा 'मुझे लगता है कि मौजूदा स्थिति में कोहली को समर्थन की जरूरत (Kohli needs support in the current situation)है। मैंने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया क्योंकि मुझे पता है कि एक खिलाड़ी कैसा महसूस करता है। जब वह इस दौर से गुजर रहे हैं और उन्हें सभी के समर्थन की जरूरत(needs everyone's support) है।' मालूम हो बाबर के इस ट्वीट के बाद से बाबर आजम की दोनो देशों में तारीफ हो रही है। फैन्स के अलावा जाने-माने क्रिकेटर्स भी बाबर की तारीफों के कसीदे पढ़ रहे हैं। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान की ओर से भी बाबर को पॉजिटिव रिप्लाई दिया है।

Tags

Next Story