Ind vs SL 2023: श्रीलंका दौरे के लिए नए कप्तान के साथ नई होगी टीम इंडिया, जानें भारत का संभावित स्क्वॉड

Ind vs SL 2023: श्रीलंका दौरे के लिए नए कप्तान के साथ नई होगी टीम इंडिया, जानें भारत का संभावित स्क्वॉड
X
India Tour of Sri Lanka 2023 Squad: भारतीय टीम अभी फिलहाल बांग्लादेश दौरे पर मौजूद हैं। इसके बाद टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके लिए भारत का संभावित स्क्वॉड कैसा हो सकता है, आइए इस पर एक नजर डालते हैं।

श्रीलंका की क्रिेकेट टीम (Sri Lankan cricket team) अगले साल भारत दौरे पर 3 टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। दोनों देशों के बीच यह सीरीज जनवरी 2023 में खेली जाएगी। श्रृंखला का आगाज टी20 सीरीज से होगा। तीन मैचों की टी20 सीरीज (three-match T20 series) की शुरुआत 3 जनवरी से होगी, जिसमें टीम इंडिया मेहमान टीम को मात देने के लिए उतरेगी। वहीं, वनडे सीरीज (ODI series) का आगाज 10 जनवरी से होगा।

हार्दिक पंड्या हो सकते हैं टीम के कप्तान

बता दें कि इस दौरे के लिए भारतीय टीम (Indian team) की कमान हार्दिक पंड्या को सौंपी जा सकती है क्योंकि इस बिलटेरल सीरीज (bilateral series) में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम दिया जा सकता है। रोहित के अलावा विराट और केएल राहुल को भी आराम दिया जा सकता है। इनकी जगह युवा और धाकड़ खिलाड़ियों को टीम में एंट्री मिल सकती है।

इनकी होगी टीम में वापसी

बता दें कि भारत बनाम श्रीलंका सीरीज (India vs Sri Lanka series) में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हो सकती है। ये खिलाड़ी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) से पहले चोटिल हो गया था, जिसकी वजह से उन्हें विश्व कप स्क्वॉड में भी जगह नहीं मिल पाई थी। हालांकि अब पूरी तरह से फिट हैं और मैदान पर वापसी कर सकते हैं। इनके अलावा रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को भी श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ खेलने का मौका मिल सकता है। हालांकि इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टि (officially confirmed) नहीं हुई है।

श्रीलंका टी20आई के लिए भारत की संभावित टीम:-

ईशान किशन, पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषब पंत , रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई।

श्रीलंका वनडे के लिए भारत की संभावित टीम:-

ईशान किशन, पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या(कप्तान) , रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई।

Tags

Next Story