IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच कल, भारत के लिए जीत की राह नहीं होगी आसान, पढ़िये वजह

श्रीलंका को 3-0 से मात देने की बाद टीम इंडिया (Team India) अब न्यूजीलैंड से लोहा लेने को तैयार है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला वनडे मैच कल यानी बुधवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में खेला जाएगा। भारतीय टीम के सामने ने न्यूजीलैंड की चुनौती आसान नहीं होगी क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand team) ओडीआई रैंकिंग में पहले नंबर की टीम है। इसके अलावा वह पाकिस्तान को उसी के घर में हराकर आ रही है। ऐसे में इस सीरीज में कड़ी टक्कर के साथ कुछ बदलाव भी देखनी को मिलेंगे। आइए जानते हैं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) किन खिलाड़ियों को अपनी टीम में चुनेंगे...
ये होगा टीम का कॉम्बिनेशन
रोहित शर्मा (Shubman Gill) के साथ शुभमन गिल को जगह मिलना तय है। नंबर 3 पर विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं, उसके बाद नंबर चार पर आने वाले श्रेयस अय्यर कमर में चोट की वजह से वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनकी जगह टी20 क्रिकेट के नंबर 1 खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को प्लेयिंग 11 में जगह मिलनी तय है। इसके अलावा नंबर पांच पर विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। साथ ही, अक्षर पटेल भी टीम के हिस्सा नहीं है। ऐसे में नंबर 5 पर ईशान किशन को मौका मिलेगा। 6 नंबर हार्दिक की जगह भी कन्फर्म है। इसके अलावा वाशिंगटन सूंदर टीम भी टीम में जगह बनाते दिख रहे हैं।
कुलदीप यादव और चहल में से किसी एक मिलेगा मौका
वहीं, गेंदबाजों (bowlers) की बात करें तो कुलदीप यादव और चहल में से किसी एक को चुनना रोहित के लिए बड़ा सिरदर्द होने वाला है। दरअसल कीवी टीम में दाएं हाथ के बल्लेबाजों की संख्या ज्यादा है। ऐसे में चहल के मौके ज्यादा नजर आ रहे हैं। तेज गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर के अलावा उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, उमरान मलिक
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS