India Tour of Bangladesh: भारत का बांग्लदेश के खिलाफ कब और कहां होगा मैच, यहां देखें पूरा शेड्यूल

India Tour of Bangladesh: भारत का बांग्लदेश के खिलाफ कब और कहां होगा मैच, यहां देखें पूरा शेड्यूल
X
India vs Bangladesh: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम 25 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक न्यूजीलैंड में ही वनडे सीरीज खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम के सामने अगली बड़ी चुनौती बांग्‍लादेश की है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज (T20 series) जीतने के बाद भारतीय टीम 25 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक न्यूजीलैंड में ही वनडे सीरीज खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम ( team Indian) के सामने अगली बड़ी चुनौती बांग्‍लादेश की है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम को दिसंबर के महीने में बांग्‍लादेश का दौरा करना है। बांग्लादेश दौरे में भारतीय टीम तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी। टीम इंडिया का यह बांग्लादेश टूर 4 दिसंबर से शुरू होकर 26 दिसंबर को खत्म होगा।

टी20 विश्‍व कप (T20 World Cup) के बाद से आराम कर रहे तमाम बड़े खिलाड़ी बांग्‍लादेश दौरे पर टीम इंडिया में वापसी करेंगे। वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के मद्देनजर टीम इंडिया के लिए बांग्‍लादेश के खिलाफ तीनों मैच जीतना बेहद जरूरी है। तो आइये जान लेते है यह दौरा कब शुरू होगा और आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग (live streaming) किस चैनल पर देख सकते है।

भारत बनाम बांग्‍लादेश वनड़े सीरीज कब और कहां होगी

पहला वनडे: 4 दिसंबर को मीरपुर (Mirpur) के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

दूसरा वनडे: 7 दिसंबर को मीरपुर (Mirpur) के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएग।

तीसरा वनडे: 10 दिसंबर को चट्टोग्राम (Chattogram) के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत बनाम बांग्‍लादेश टेस्ट सीरीज कब और कहां होगी

पहला टेस्ट: 14-18 दिसंबर को चट्टोग्राम (Chattogram) के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा।

दूसरा टेस्ट: 22-26 दिसंबर को मीरपुर (Mirpur) के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत बनाम बांग्‍लादेश वनडे-टेस्‍ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग यहां होगी

भारत और बांग्‍लादेश के बीच वनडे-टेस्‍ट सीरीज का लुत्फ आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) पर उठा सकेंगे। ऑनलाइन मैच देखने के लिए आपको SonyLIV ऐप की जरूरत पड़ेगी। साथ ही, आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट (official website) पर भी मैच देख सकेंगे।

बांग्लादेश दौरे के लिए संभावित भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन।

Tags

Next Story