Ind VS Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट से बाहर हुआ मैच विनर खिलाड़ी, BGT से पहले बदला टीम इंडिया का पूरा स्क्वॉड

Shreyas Iyer ruled out: ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian team) चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत के लिए रवाना हो चुकी है। सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। टीम इंडिया के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कमर में चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। अय्यर के दूसरे टेस्ट से फिट होने की संभावना है। वह अपनी पीठ की चोट (back injury) से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं।
अय्यर पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे
श्रेयस अय्यर इस समय टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। हाल में उन्होंने बांग्लादेश टेस्ट सीरीज (Bangladesh Test series) में मैच विनिंग पारी खेली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'श्रेयस अय्यर की चोट (Shreyas Iyer's injury) उम्मीद के मुताबिक ठीक नहीं हुई। उन्हें फिर से क्रिकेट खेलने में कम से कम दो सप्ताह का समय लगेगा। वह निश्चित रूप से पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे और दूसरे टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता उनकी फिटनेस रिपोर्ट पर निर्भर करेगी। आपको बता दें कि चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टेस्ट टीम का चयन किया है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि चेतन शर्मा (Chetan Sharma)की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय चयन समिति किसी भी विकल्प के साथ जाएगी या घर में पहले टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम के साथ आगे बढ़ेगी।
सूर्यकुमार यादव का टेस्ट डेब्यू हो सकता है
मालूम हो कि मध्यक्रम के बल्लेबाज (middle-order batsman) को कमर में चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा था। उन्हें रिहैब के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जाने के लिए कहा गया था। टेस्ट सीरीज की बात करें तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (World Test Championship) में प्रवेश करने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज भारतीय टीम के नजरिए से काफी अहम रहने वाली है। अय्यर की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS