IND vs NZ: भारत न्यूजीलैंड सीरीज जीतने के इरादे से आज मैदान में उतरेगी दोनों टीमें, जानें मौसम और पिच रिपोर्ट

Ind vs NZ T20 series : भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच आज टी20 सीरीज (T20 series) का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है। यह मैच आज शाम 7 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम (Narendra Modi International Stadium in Ahmedabad) में खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा कर लेगी। यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है क्योंकि अभी सीरीज 1-1 के बराबर है। भारतीय टीम अगर यह मैच जीत जाती है, तो न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार चौथी सीरीज जीत जाएगी।
बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच
मौसम की बात करें तो बुधवार को अहमदाबाद में बारिश (rain in Ahmedabad) के आसार नहीं हैं। तापमान 13 से 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। अहमदाबाद में हाई स्कोरिंग पिच (pitch in Ahmedabad) पर बड़ा टारगेट मिलने की उम्मीद है। यहां पिछले 5 मैचों कि दोनों पारियों में 160 से ऊपर का स्कोर बनाया गया हैं। बल्लेबाजों के इस मददगार विकेट पर एक फरवरी को होने वाले मैच में रनों की जमकर बारिश होने वाली है।
2 साल से नहीं हारी कोई टी20 सीरीज
आपको बता दें कि भारतीय टीम (Indian team) ने दो साल से कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। टीम इंडिया को पिछली बार श्रीलंका ने जुलाई 2021 में उसी के घर में टी20 सीरीज में हराया था। तीन मैचों की उस श्रृंखला को श्रीलंका ने घर में 2-1 से जीता था। इसके अलावा अगर प्लेइंग 11 की बात करें, तो भारतीय प्लेइंग 11 में एक ही बदलाव हो सकता है। प्लेइंग 11 में पृथ्वी शॉ की एंट्री हो सकती है। उनकी जगह राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को बेंच पर बैठाया जा सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल/पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।
न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग XI - ड्वेन कॉनवे (wk), फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर (c), माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, लॉरी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर, जैकब डफी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS