IND vs WI: Yashasvi Jaiswal के शतक पर Harbhajan Singh का बयान, बोले- लंबी रेस का घोड़ा

IND vs WI: भारत (INDIA) के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा है कि टीम इंडिया के डेब्यूटेंट खिलाड़ी (Test debut) यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) लंबे समय तक भारत के लिए खेलेंगे। जयसवाल ने डोमिनिका के विंडसर पार्क (Windsor Park in Dominica) में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू में 171 रन बनाए। जायसवाल के शतकीय (Century) पारी की बदौलत टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मैच में 141 रन और पारी से हरा दिया है। अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए, हरभजन ने कहा कि जायसवाल दोहरे शतक से चूकने से निराश होंगे, लेकिन वह बहुत लंबे समय तक भारत के लिए खेलेंगे। जयसवाल ने 382 गेंदों पर 16 चौके और एक छक्का लगाकर 171 रन बनाए।
भज्जी का बयान
हरभजन ने कहा, “यशस्वी जयसवाल के आने डेब्यू करने से क्रिकेट पर प्रभाव पड़ा है और दुनियाभर में उनकी इस पारी की चर्चा हो रही है। डबल सेंचुरी नहीं होने से उन्हें थोड़ी निराशा हुई होगी, लेकिन मुझे लगता है कि हम उन्हें लंबे समय तक भारत के लिए खेलते हुए देखेंगे। उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और मेरी जयसवाल को सलाह है कि वास्तव में कड़ी मेहनत करो, क्योंकि आपके पास दुनिया को जीतने के लिए आवश्यक क्षमता है।”
रोहित को शतक के लिए बधाई
उन्होंने आगे कहा कि भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) शतक नहीं बना पाने से निराश होंगे। कोहली ने 182 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 76 रन बनाए। भज्जी ने कहा, ''इस बात की काफी चर्चा थी कि रोहित (Rohit Sharma) ने 2-3 साल से बड़े रन नहीं बनाए हैं, इसलिए उन्हें बधाई। विराट भी 76 रन बनाकर अच्छे लग रहे थे। हालांकि, वह शतक नहीं बना पाने से निराश होंगे और उनके प्रशंसक भी उनके इस मुकाम तक पहुंचने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।''
हरभजन ने कहा कि भारत श्रृंखला (Series) 2-0 से जीतेगा और उनका फॉर्म उन्हें आगामी मैचों में मदद करेगा। भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। हरभजन ने कहा, “वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) रिजल्ट पहले से निर्धारित है। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इसमें आसानी से क्लीन स्वीप (Clean Sweep) करेगी। यह सीरीज टीम के प्लेयर्स के उनकी फॉर्म वापस पाने और बरकरार रखने में सहयोग करेगी।”
ALSO READ: Yuzvendra Chahal का फूटा RCB पर गुस्सा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS