इस महिला Athlete की खूबसूरती के आगे फेल हैं सभी हीरोइनें, हुस्न देख हो जाएंगे फ़िदा

इस महिला Athlete की खूबसूरती के आगे फेल हैं सभी हीरोइनें, हुस्न देख हो जाएंगे फ़िदा
X
भारतीय टेबल टेनिस को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में अहम योगदान रखने वाली मनिका बत्रा की कोशिश बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में देश के लिए फिर से मेडल जीतने पर होगी। वैसे तो शरथ कमल, मौमा दास टेबल टेनिस को आगे तक लेकर जरूर गए लेकिन मनिका ने चीन, जापान, कोरिया, ताइवान की दीवार को (tennis forward but Manika taught) कैसे तोड़ना है यह सिखाया।

भारतीय टेबल टेनिस को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में (instrumental in taking Indian table tennis) अहम योगदान रखने वाली मनिका बत्रा की कोशिश बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में देश( Birmingham Commonwealth Games)के लिए फिर से मेडल जीतने पर होगी। वैसे तो शरथ कमल, मौमा दास टेबल टेनिस को आगे तक लेकर जरूर गए लेकिन मनिका ने चीन, जापान, कोरिया, ताइवान की दीवार को (tennis forward but Manika taught) कैसे तोड़ना है यह सिखाया। मनिका की उपलब्धि में कॉमनवेल्थ गेम्स में 2 गोल्ड सहित कुल 4 मेडलहै। इसके अलावा वह एशियन गेम्स में मिक्स्ड डबल्स का ब्रॉन्ज मेडल भी अपने नाम(won bronze medal)कर चुकी हैं।

यानी ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर भारत में टेबल( name of table tennis is taken in India) टेनिस का नाम लिया जाए, तो उससे जुड़ा पहला नाम मनिका बत्रा का ही आता है। हालांकि उनसे पहले भी कई (many players) खिलाड़ियों ने टेबल टेनिस में भारत (illuminated India's) का नाम रौशन किया है लेकिन मनिका ग्लैमरस लुक और खेलने के अंदाज की बदौलत वो भारत की स्टार खिलाड़ी बन गईं (glamorous look and style of play)।

मनिका बत्रा से गोल्ड की उम्मीद

6.1 फीट की हाइट वाली मनिका दुनिया की 41वीं रैंक की खिलाड़ी (41st ranked player)हैं। मनिका को राष्ट्रमंडल खेलों में महिला टीम इवेंट ( women's team event) में भाग ले रही है। उनका पहला मुक़ाबला 29 जुलाई को हुआ था, जहां उन्होंने फिजी की पैडलर को मात (defeated a Fiji paddler)दी। आपको बता दें कि बत्रा की कोशिश बर्मिंघम में स्वर्ण पदक जीतने पर होगी। ये उम्मीद मनिका से इसलिए हैं क्योंं कि वो पहले भी ये कारनामा कर (Manika Batra )चुकी हैं। Tokyo 2020 में मनिका बत्रा ओलंपिक के सिंगल्स राउंड ऑफ 32 में जगह बनाने वाली भारत की पहली महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी (Olympics in Tokyo 2020) बनीं।

टेबल टेनिस में करियर बनाने से पहले एक एजेंसी ने मॉडलिंग का ऑफर दिया

छह फुट एक इंच लंबी मनिका बत्रा को टेबल टेनिस में करियर बनाने से पहले एक एजेंसी ने मॉडलिंग का (offered modeling by an agency)ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने इन सबसे खुद को दूर कर पूरी तरह से टेनिस (devote herself completely) को समर्पित करने का फैसला (first love for Manika)किया । मनिका के लिए टेबल टेनिस ही पहला प्यार रहा है। यही कारण है कि इस खेल के लिए उन्होंने किसी तरह का कोई समझौता नहीं (compromise for this game)किया।

पीवी सिंधु और साइना नेहवाल...

इसके अलावा मनिका बत्रा चाहती हैं कि जिस (Manika Batra wants to do) तरह पीवी सिंधु और साइना नेहवाल ने भारत में बैडमिंटन (PV Sindhu and Saina Nehwal)के लिए किया है, वही काम वो टेबल टेनिस में करना चाहती हैं। मनिका टेबल टेनिस में भारत की सबसे बड़ी खिलाड़ी बनना चाहती (Indian player)हैं। साथ ही वह इकलौती भारतीय खिलाड़ी हैं, जो ओलंपिक टेबल टेनिस के मुक़ाबले में तीसरे राउंड तक पहुंची हैं। गौरतलब है कि साल 2020 में मनिका बत्रा को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित( Major Dhyan Chand Khel Ratna Award)किया गया था, जो भारतीय खेल का सबसे बड़ा सम्मान है। इससे पहले साल 2018 में शानदार प्रदर्शन के लिए मनिका को (Arjuna Award) अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

Tags

Next Story