US Open 2023: पीवी सिंधु के बाद Lakshya Sen भी हुए बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर, भारत को लगा बड़ा झटका

US Open 2023: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) यूएस ओपन 2023 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से बाहर हो गए हैं। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला चीन के ली शी फेंग (Li Shi Feng) से हुआ। लक्ष्य सेन और फेंग के बीच ये मैच करीब एक घंटा और 16 मिनट तक चला। इस मैच में लक्ष्य को 17-21, 24-22, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ टूर्नामेंट (Tournament) में भारतीय (Indian) चुनौती समाप्त हो गई है।
गलतियों के चलते हारे सेन
शुरुआती गेम में सातवीं रैंकिंग (Seventh Rnking) वाले फेंग और बारहवीं रैंकिंग (12th Ranking) वाले लक्ष्य के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। हालांकि, फेंग के आक्रामक खेल और सेन की कुछ गलतियों के चलते चीनी खिलाड़ी शी फेंग ने बढ़त हासिल कर ली और अंत में लक्ष्य को हार का सामना करना पड़ा। विश्व चैंपियनशिप (World championships) के कांस्य पदक विजेता (Bronze Medalist) लक्ष्य ने दूसरे सेट (Second games) में जोरदार वापसी की। दूसरे गेम के दौरान के सेन ने लंबी रैलियां (Long rallies) और ड्रॉप शॉट्स (Drop Shots) और जबरदस्त स्मैश (Smaches) लगाए। इस दौरान लक्ष्य लगातार दो अंक हासिल करने में सफल रहे और फेंग के साथ बराबरी कर मैच को रोमांचक बना दिया। हालांकि, अंत तक फेंग ने मैच को अपने नाम कर लिया।
पिछले हफ्ते फेंग को हराकर जीता था खिताब
इस टूर्नामेंट (Tournament) से ठीक एक हफ्ते पहले लक्ष्य ने फेंग को 21-18, 22-20 से हराकर कनाडा ओपन खिताब (Canada Open title) जीता था। जो उनका दूसरा बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 खिताब (BWF Super 500 title) था। हालांकि, इस बार फेंग विजयी रहे और लक्ष्य का यूएस ओपन खिताब जीतने का सपना टूट गया।
ALSO READ: ACC की बैठक में ज्यादा मैचों की मेजबानी की मांग करेगा PCB
पीवी सिंधु के बाद टूर्नामेंट से बाहर हुए लक्ष्य सेन
बता दें कि अमेरिका में यूएस ओपन 2023 (US Open 2023) का बैडमिंटन (Badminton) टूर्नामेंट खेला जा रहा है। पीवी सिंधु (PV Sindhu) के बाद अब लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी (Indian shuttler) लक्ष्य सेन यूएस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल (Men's Singles) सेमीफाइनल (Semi-final) में मौजूद ऑल-इंग्लैंड चैंपियन (All England champion) ली शी फेंग (Li Shi Feng) से हार गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS