Cricket: टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर रवि शास्त्री का बड़ा बयान, हार्दिक को टेस्ट टीम के लिए बताया अनफिट

Cricket News Updates: भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने इंडियन क्रिकेट टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। रवि शास्त्री ने कहा है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) खत्म होने के बाद वनडे (One Day) और टी20 (T20) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का कप्तान नियुक्त करना चाहिए।
भारतीय टीम और आईपीएल (Indian Premier League)) में कप्तानी की भूमिका संभालने के बाद से हार्दिक एक बड़ा पैकेज रहे हैं, जहां उन्होंने आईपीएल में गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) टीम को अपार सफलता दिलाई है। जीटी की टीम का कप्तान बनने के बाद से दो वर्षों में ही हार्दिक ने टीम को 2022 में आईपीएल खिताब और इस साल फाइनल तक पहुंचाया है। भारतीय ऑलराउंडर (All-rounder) को उनकी कप्तानी के मामले में कई पूर्व खिलाड़ी और एक्सपर्ट्स (Experts) उनके प्रशंसक रहे हैं।
शास्त्री का बयान
एक अखबार से बात करते हुए शास्त्री ने कहा कि अगर हार्दिक फिट हैं, तो उन्हें इस साल के विश्व कप के बाद भारतीय सफेद गेंद (White Ball) टीम का कप्तान बनाया जाना चाहिए। शास्त्री ने कहा, "विश्व कप के बाद अगर उनका शरीर फिट है, तो उन्हें सफेद गेंद वाले क्रिकेट में कप्तानी संभालनी चाहिए।" शास्त्री ने हार्दिक के टेस्ट क्रिकेट करियर को लेकर कहा है कि हार्दिक दोबारा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि उन्हें लगता है कि भारतीय ऑलराउंडर का शरीर खेल के सबसे लंबे प्रारूप का सामना करने के लिए तैयार नहीं है। उनका शरीर टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) का सामना नहीं कर सकता है।
ऐसे कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी हैं, जो हार्दिक को भारत के लिए टेस्ट टीम में वापस देखना चाहते हैं। रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) और लांस क्लूजनर (Lance Klusener) जैसे पूर्व क्रिकेटर्स ने सुझाव दिया है कि ऑलराउंडर हार्दिक भारतीय टेस्ट टीम (Test Team) में योगदान दे सकते हैं। हालांकि, शास्त्री इस बात से सहमत नहीं नजर आए। कई पूर्व खिलाड़ियों और मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) के अनुसार, हार्दिक खुद भी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं।
नई टीम तैयार करने को दिया बयान
शास्त्री ने यह भी सुझाव दिया कि अब समय आ गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम से धीरे-धीरे सीनियरों (Senior Players) को बाहर कर युवाओं को मौका दिया जाए। खासकर जब बात टी20 और वनडे क्रिकेट टीम की हो। शास्त्री ने कहा कि सीनियर खिलाड़ी धीरे-धीरे बाहर होने के लिए तैयार हैं और युवा खिलाड़ी भी टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं। ऐसे में अब नई टीम तैयार करने की जरूरत है।
Also Read: 1983 विश्व कप में भारत की जीत के बाद डेविड ने खाया था कागज का टुकड़ा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS